Welcome! i have collected some of the best Two Line Heart Touching Shayari. When it comes to description of “heart touching,” it means that it deeply moves or affects your emotions. It refers to experiences, stories, or moments that evoke strong feelings of empathy, compassion, or sentimentality. It can be a heartfelt message, a touching scene in a movie, or a poignant piece of art that resonates with your emotions. It’s a way to express that something has touched your heart in a profound and meaningful way.
Two Line Heart Touching Shayari
यह जान कर ख़ुशी हुई की उसे भी मेरे दुःख दर्द का एहसास है,
आज उसने कह जो दिया आखिर, तुम मर क्यों नहीं जातें !तमाम उम्र हस हस के गम सहता था खुशियों को अक्सर तरसता रहता था,
एलान-ए-मौत हुआ तो लॉग इन ने ये कहाँ, अच्छा हुआ की मर गया बहुत उदास रहता था..ये अपना है ये पराया है ये वहम होता है, मरने के बाद ना कोई संग होता है,
जीते जी पल मिलाकर गुजार ले वरना, अकेले ये जिन्दगी का सफ़र बड़ा बेरंग होता है !बीती यादों में न ढूंढना हमें दिल में हम बस जायेंगे,
तमन्ना हो अगर मिलने की तो, सपनों मैं भी मिल जायेंगे !वो रूठा-रूठा सा लगता है, कोई तरकीब बताओ मनाने की
मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूँ, तुम क़ीमत बताओ मुस्कुराने की..बिछड़ गए है जो उनका साथ क्या मांगूं,
जरा सी उम्र है गम से निजात क्या मांगू,वो साथ होते तो होती जरुरत भी हमें,
अकेली जान के लिए कायनात क्या मांगू..
Heart Touching Shayari 2 Line
युहीं नहीं हमें आपको अपना माना है,
प्यारे हो आप इतने की खुदा भी आपका दीवाना है,
जरुरत ही नहीं आपको याद करने की, क्योंकि नामुनकिन आपको भूल पाना है !निकले जब आँसूं उसकी आँखों से, दिल करता है सारी दुनिया जला दूँ,
फिर सोचता हूँ होंगे दुनिया में उसके भी अपने, कहीं अनजाने में उसे और ना रुला दूँ !हमारे हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,सब कहते है की हम हंसते बहुत है,
मगर हँसने वालों के दिलों में भी दर्द होता है !मुझे मिटटी के घर बनाने का शौक था,
उसे आशियाने गिराने का शौक था,
Also Read: Sad Shayari in Hindi 2 Line
वो बेवफा था इस में हैरत की बात क्या है,
मुझे भी बेवफा लोगों से दिल लगाने का शौक था..वो बेवफा हमारा इम्तेहान क्या लेंगे,
जब मिलेंगे तो नजर झुका लेंगे,उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना,
नादान है अपना हाथ जला देंगें !
Heart Touching 2 Line Shayari
कुछ बिखरे सपनों से आँखों में नमी है,
एक छोटा सा आसमान और उम्मीदों की जमीं है,यूँ तो बहुत कुछ है जिंदगी में,
सिर्फ जो दूर है उसकी कमी है !आओं झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,किस कदर खुशनसीब होते है
वो लोग जिनका दिल प्यार के काम आता है !नजरें ना होती तो नजारा ना होता इस दुनिया में हसीनों का गुजरा ना होता,
हमसे ये मत कहों दिल लगाना छोड़ दो, जाके उस खुदा से कहों की हसीनों को बनाना छोड़ दों !
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
सारी हकीकत को ख्वाब करके,
उम्र भर की ख़ुशी शराब करके,बदल गया है वो अपने चाहतों से,
मेरी अआदतें ख़राब करके..खुदा की मोहब्बत फ़ना कौन करेगा,
सभी नेक बन गए तो गुनाह कौन करेगा,
Heart Touching Love Shayari in English 2 Line
ये खुदा सनम बेवफा को बचाए रखना,
वरना हमारी मौत की दुआ कौन करेगा.चिरागों को और तेज कर दो, क्योंकिं रौशनी बहुत कम है,
और में तमाम उम्र तेरा इंतज़ार कर लूँगा, फिर भी यह गम रहेगा की जिंदगी कम है !हम नशे में होते है,
और शाम गुजर जाती है,एक दिन ऐसा आएगा की शाम नशे में होगी,
और हम गुजर जायेंगे !ये बेवफा जलवे जिगर लूट लेंगे हसीनों पे हरगिज भरोसा ना करना,
की कसम ये घर के घर लूट लेंगे..
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
कितनों की तक़दीर बदलनी है तुम्हें,
कको रास्तों पे लाना है तुम्हें,अपनी हाथों की लकीरों को मत देखों,
इस लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हें !उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा जिस वक़्त आपको हमारे पास भेज खुद को तनहा पाया होगा,
उसने भी बहाए होगे आँसूं, जिसने आपको हमारे पास भेजकर खुद को तनहा पाया होगा !हमारा जीने का अलग ही अंदाज है,
एक आँख में आसूं तो दूसरी में ख्वाब है,टूटे हुए ख्वाब पे कुछ आंसू बहा लेते है,
दूसरी आँख में फिर ख्वाब सजा लेते है !
Also Read: Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi
हार्ट टचिंग शायरी हिंदी attitude
एक नया लुत्फ़ दिल को आता है,
जब भी दीदारे-यार करते है !माना की तेरे दीदार के काबिल नहीं
मगर तू मेरा शौक देख, मेरा इन्तेजार देख !कुछ इतने दिए हसरते-दीदार ने धोखें,
वो सामने बैठे हैं यकीन हमको नहीं !जबसे बिगड़ी है कई बात नहीं होती है,
नुनसे अब अपनी मुलाकात नहीं होती है !अब कौन बात रह गई बात भी गई,
यानि कभी-कभी की मुलाकात भी गई !
2 Line Heart Touching Shayari in Hindi
ये तो माना की जाना है जल्दी मगर,
आज पहली मुलाकात है जाने-जहाँ !क्या तेरे इन्तेजार की लज्जत बयां करूँ,
मिलकर भी तुझसे मुझको तेरा इंतजार हैं !तु आए तो मेरे दिल को सुकुन आए,
तेर तो करके कोई इन्तजार रोता हैं !देख ये अश्के गम है अमानत तेरी
अब तो आजा ये मोती बिखरने लगे !मेरे अश्कों का करिश्मा देखियें,
सामने वो मुस्कुरा कर आ गए !
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी sad | सैड हार्ट टचिंग शायरी
है शाम भी होने को मगर वो नहीं आये,
हम आँखें बिछाएं बैठे हैं सहर से !खुदा करें की तेरे गम मैं मौत आ जाए,
कुछ इंतजार की हद तक तो इंतजार मिले !मेरे गम की उन्हें किसने खबर की,
गई क्यों घर से बहार बात घर की !दुनिया मैं कोई गम के अलावा खुश नहीं
वह भी हमें नशीब कभी है कभी नहीं !गम ही उसका है आसरा साजन,
जिक्से दिल में ख़ुशी नहीं होती !देने वाले ने गम ही दिया तालिब
ये इनायत किसी की क्या कम है !तेरे गम को अश्कों मैं कैसे बहा दूँ,
मुझे मुश्किलों से वो दौलत मिली है !
लव हार्ट टचिंग शायरी
एक ज़माने को रखा तेरे ताल्लुक तआल्लुक से अजीज,
सिलसिला गम का बहुत दूर तक जाता है !मेरी जिंदगी तो गुजरी तेरी हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना !हिज्र मैं जान से जाना है निहायत आसान,
इसमं जीना ही मेरी जान बड़ी मुश्किल हैं !बहुत दिनों में मोहब्बत को यह हुआ मालूम,
जो तेरे हिज्र में गुजारी वह रात, रात हुई !यूँ तडफ़ता हूँ मैं उनके हिज्र में,
जैसे फडके है कफस मैं अंदलीब !न आए थे कभी आँखों में आज तक आँसूं,
ये आज क्यों कोई बेअख्तियार रोता है !रोते फिरते हैं सारी-सारी रात,
यही रोजगार है अपना !ऐसा फिराके-यार में रोया मैं रात भर,
बिस्तर पे मेरे हो गया पानी कमर-कमर !सबब हर जोई मुझसे पूछता है मेरे रोने का,
इलाही सारी दुनिया को मैं क्यूँ कर राजदां कर लूँ !
2 लाइन दिल को छू जाने वाली शायरी
दर्द भी कायनात है सकी,
नाम जिसका हयात है साकी !जिंदगी एक जुर्म है मेरे लिए
जिंदगी से फिर भी मुझको प्यार है !जिंदगी है उदासियों का नाम तुम उधर,
हम इधर, उदास-उदास !सैकड़ों गम है जिंदगी के लिए,
सोचता हु के जिंदगी क्या है !वक़्त पर कोई नहीं है तेरा रोने वाला,
जिंदगी तू भी बेवक्त की शहनाई है !जो तेरी याद तेरी मोहब्बत से दूर हो,
उस जिंदगी को लेके भला क्या करे कोई !
I hope you liked my collection of Two Line Heart Touching Shayari. Check out my similar article on Shayari Two Line
1 thought on “90+ Two Line Heart Touching Shayari | हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी”