Welcome to my collection of shayari. Here I have shortlisted some of the best Two Line Alfaaz Shayari for you all to express your heart out.
Two Line Alfaaz Shayari
कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का हैहमें आप शराबी मत कहिये,
ये दिल पर असर आपसे पहले मुलाकात का है !काश हम आपके मोबाईल नंबर होते,
हर वक़्त आपको याद तो रहतेभले ही आप हमें बदल देते
पर हमसे बिछड़ने की खबर भी आप सबको देते !नजर तुम्हारी, नजर हमारी, नजर ने दिल की नजर उतारी,
नजर ने देखा नजर को ऐसे, की नजर दोसी को न लगे हमारी !बेशक कुछ वक़्त का इन्तेजार मिला हमको,
पर खुदा से बढ़कर यार मिला हमकोन रही तमन्ना किसी जन्नत की हमें ऐ दोस्त !
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको !आज फिर एक उदासी सी छाई तन्हाई में बैठे याद आपकी आई है,
इन पलकों को बंद कैसे कर लूँ, इन आंखों में तस्वीर जो आपको आई है !आई लाइक यु इतना, यु लाइक मी जितना,
आई लाइक तब से, यूँ लाइक मी जाने कब तक बढ़ आई लाइक यूँ मरते दम तक !प्यार के जाम को ऐसे न पियों की आधा पिया और छोड़ दिया,
यारों यह प्यार है प्यार, नहीं कोई विम बार जो थोडा सा लगाया और बस हो गया !ज़माने ने हमको दीवाना बना दिया, ज़माने ने हमको दीवाना बना दिया,
बनना था जिसका बाप उसका मामा बना दिया !खुदी को कर बुलंद इतना की तू हिमालय पर जा पहुंचे
और खुदा बन्दे से खुद पूछे अबे गधे अब उतरेगा कैसे ?गाँधी जी गुजर गए, नेहरु भी नहीं रहे,
मेरी तबियत भी ठीक नहीं रहती, पता नहीं इस देश का क्या होगा ?जो सदियों से होता आया है, वो रिपीट कर दूंगा,
तू न मिली तो तुझको दिल से कण्ट्रोल + ऑल्ट + डिलीट कर दूंगा !तुम क्या जानो गम क्या है,
गम वो चीज है जिससे कागज चिप्काए जाते है !नजर जब मिली तोफसाने को गए, एक पल मेन्हुम आपके दीवाने हो गए,
जब से आये है आप हमारी जिंदगी में, अंदाज ही हमारे कुछ शायराना हो गए !
Also Check Out: Love Shayari in Hindi 2 Line
प्यार करो प्यार करो न प्यार से कोई न बच पाया है, सुख है इसमें दुःख है इसमें, हंसी है इसमें गम है इसमें,
तू है किस्मे मवन हूँ इसमें दुनिया को रंगी इसने बनाया है !प्यार को भुलाना फितरत नहीं हमारी,
जीने के लिए सिर्फ सास काफी नहीं आपका होना भी जरूरत है हमारी !फिर चुपके से याद आ गए कोई मेरी आँखों को फिर से रुला गया कोई,
कैसे उसको शुक्रिया अदा करें, मुझ नाचीज को शायर बना गया कोई !एप्पिल काटा था नायफ से, पानी पिता था पाइप से,
क्या जमाना आ गया आयारों जुटे खता हूँ वाइफ से !ऐ दिल किसी की याद में रोना फिजूल है, आंसू बडे अनमोल है,
ये तो उनके लिए, जो तुम पर कुर्बान है, उनके लिए क्या रोना, जिनके आशिक हजार है!न प्यार न मोहब्बत यारों देवदार का कहना मानो यारों
न चंद्रमुखी न पारों यारों रोज शाम को दो पैग मारो यारो चियर्स !
Also Check Out: Husband Shayari in Hindi
ना दुआ न सलाम याद देखना, आप से गुजारिश है मेरा नाम याद रखना,
कॉल हमें करना इन्तेजार में मत रखना, हम आपको याद करते है, ऐतबार, रखना !महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती, इश्क से दुनिया खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी, में दोस्तों का तोकथोर जिन्दगिभी किसी जन्नत से कम नहीं होती !दीप जलते है जमगाते रहे, हम तुम्हें तुम याद आते रहें जब तक जिन्दगी है दुआ है मेरी,
की आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें !हंसी भी मिली और ख़ुशी भी मिली, सोचा बहुत खुशनसीब है हम,
मगर जब अपने सारे दोस्त को एक मुस्कराहट नहीं दे सके, तब पता चला कितने गरीब है हम !एक पत्थर काफी है शीशा तोड़ने के लिए, एक बात काफी है दिल तोड़ने के लिए
और एक दोस्त काफी है जिन्ज्दागीजी लेने के लिए !की थी शुरुआत एक छोटे से मजाक से, मजाक दर्द बन जाएगा यह मालूम न था,
समझते थे जिसे हम अपना यार, वो एक दिन प्यार बन जायेगे, यह मालूम न था, समझते थे जिसे हम अपना यार, वो एक दिन प्यार बन जायेगा यह सोच न था !इन्तेजार के लम्हे शोलों में बदलने लगे है, हम उनका इन्तेजार करने लगे है,
वो आई नहीं अब तक समय बहुत हो गया है, अब तो हम घडी से भी शर्मिंदा होने लगे है !तुम्हे खुद नहीं मालूम की तुम क्या हो, जैसे बादलों के पीछे चाँद छुपा हो,
इन्ही अदाओ पे है हम फ़िदा तेरे, यही वजह है की तुम औरो से यूँ जुदा हो !
Also Check Out: Romantic Shayari in Hindi
जो रहते है दिल में जुदा नहीं होते, कुछ अहसास लफ्जों से बयां नहीं होते,
यह हसरत है दिल में मनाएं उनको कभी, एक वो है कभी हमसे खफा नहीं होते !इस कदर हम जिंदगी को मनाने निकले, ऊसकी चाहत के हम पागल दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा, तो उसके होठों से वक्त न होने के बहाने निकले!फुल है गुलाब का, हुस्न है जनाब का,
तस्वीर तेरी मेरे दिल में है, फिर फायदा क्या इस नकाब का !भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना,
अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भूलना !एक न शम्मा अँधेरे में जलाये रखिये, सुबह होने को है माहोल बनाये रखिये,
कौन जाने वो किस गली से गुजरे, हर गली को सजाये रखिये !खामोश से तुम रहने लगे हो, इंतजार किसी का करने लगे हो,
यक़ीनन किसी से हुई है मोहब्बत, बिना बात के ही मुस्कुराने लगे हो !मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है, मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है,
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है, अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इन्तजार क लिए है !कभी बदली हुई तक़दीर नजर आती है, यादों की बस एक जंजीर नजर आती है,
पढ़े भी तो क्या पढ़े यार, मुझे मोबाइल में भी तेरी तस्वीर नजर आती है !उठे है जब यह हाथ दुआ को, रब से तेरे लिए ही फ़रियाद करते है,
तुम हमें भुला भी दो तो क्या, हम तो तुम्हे हर पल याद करते है !कहना है आज तुमसे, फिर किसी से ये कहना नहीं,
रहना है साथ तेरे, व्कारना दुनिया में रहना नहीं !कभी दोस्त कहते हो, कभी दुआ देते हो. कभी बेवक्त नींद से जगा देते हो,
पर जब भी हमसे बाते करते हो, खुदा कसम ख़ुशी से रुला देते हो !वादा आप कर गये की आओगे ख्वाब में,
मारे ख़ुशी क नींद न आये तो हम क्या करे ?चख लिया जाएगा शायरी का जबसे, लफ्जों में तरन्नुम सी आ गयी है,
मेरी मोहब्बत मचल ही जाती है, जब भी तेरे चेहरे की तबस्सुम याद आती है !जब भी देखती है मुझे नज़ारे झुका लेती है वो,
खुदा का शुक्र है, हमें पहचान तो लेती है वो !ख़ुशी से दिल को आबाद करना और गम को दिल से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है की हमें भी दिन में एक बार याद करना !तुम मुझे भूल न पाओगे, इस कदर हम तुम्हे याद आयेगे,
यकीं न आये तो आईने में देखना, तेरी आँखों में हम नजर आयेंगे !आँखों की जबान वो समझ नहीं पाते, होठ मगर कुछ कह नहीं पाते,
हम आपसे किस तरह कहे, कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते !जो है दिल में बताकर तो देखो, चाहत को होठों पे लाकर तो देखो,
सब कुछ मिल जायेगे उसी पल, लेकिन मोहब्बत को एक बार जता कर तो देखो !माना की भुलाना हमारी आदत ही सही, मगर आपको भूल जाना हमारे बस में नहीं,
दिल चाहे तो आजमा के देख लों, हम भुलाना भूल जायेंगे, पर आपको नहीं !नज़रों से नज़रों का तकरार होता है, हार मोड़ पे किसी का इन्तेजार होता है,
दिल रोता है जख्म हसता है, शायद यही प्यार होता है !न कोई किसी से दूर होता है, न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल कर आता है जब, कोई किसी के नसीब में होता है !यह हमारी किस्मत है की आप हमें दोस्त कहते है,
दूर होकर भी याद करते है, वक़्त आने पर हम भी दिखा देंगे, दोस्ती का हक कैसे अदा करते है !देखों मुझे है कितना प्यार तुमसे, अब तो हाँ करो,
अगर अब भी है इनकार तो ये एस.एम्.एस. आगे पास करों !हम दिल की तबाही का सामना न करेंगे,
बन जायेंगे, दुल्हे म अगर हाँ न करेंगे !आज मेरे आंसुओं ने मुझेसे पूछा, हमें रोज-रोज क्यों बुलाते हो?
मैंने कहा हम याद तो किसी अपने को करते है, तुम उनकीं यादों के साथ चले आते हो !अपने दिल की सुन अफवाहों से काम न ले,
मुझे याद रख बेशक नाम न ले, तेरा वहम है की हम भूल गए तुझे, मेरी कोई ऐसी सांस नहीं जो तेरा नाम न ले !आँखों में राणे वालों की याद नहीं करते, दिल में रहने वालों की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बीएस गए हो आप, तभी तो हम मिलने की फ़रियाद नहीं करते !मिल जाए कोई नया तो हमें न भुला देना, कोई रुलाये तुम्हें तो हमें याद कर लेना,
दोस्त है हम हर दम तुम्हारे खिशी ना सही, गम ही बाँट लेना !
I hope you liked my collection of Two Line Alfaaz Shayari. If you liked my collection of shayaris then also check out my article on 2 Line Shayari in Hindi