230+ Best Sad Shayari in Hindi 2 Line | सैड शायरी दो लाइन का

I have collected some of the Best Sad Shayari in Hindi 2 Line which is very heart-touching. Sometimes we feel the world is just against us and nobody is by our side, and we can only express ourselves through verses of shayari and poetry.

Sad Shayari in Hindi 2 Line

है लत बुरी शराब की यह कैसे मान लूँ,
सीखी है गम भुलाने की अआदत शराब से ! 

जो खता मैंने नहीं की उस पर मुझे पछताना पड़ा,
बेवफाई तो तूने की मुझको शरमाना पड़ा !

प्यार में अपना सब कुछ लुटा के देखो,
मोहब्बत में तुम अपना तन-मन लुटा के देखो !

गम तो दिया की जिंदगी भर भुला न सकेंगे हम,
आंसू वो दिए की जिंदगी भर छुपा ना सकेंगे हम !

प्यार क्या हुआ हर सितम उदास उदास हो गया,
खुशिया खो गई बिच में और गम आसपास हो गया ! 

Dosti Sad Shayari in Hindi 2 Line

फुल मुरझाने लगता है खिलने के बाद,
मै उदास हो जाता हूँ मुझसे मिलने के बाद ! 

वो तो मुस्कुरा के चली जाती है उसे क्या पता,
हम कितने बेक़रार रहेते है उनसे मिलने के लिए ! 

इतने ख़त लिखे तुझे एक का ही जवाब दे दे,
तुझे कितना प्यार करता हूँ इसका हिसाब दे दे ! 

नादान आशिक पे न सितम धाय करो तुम,
मासूम आशिक को न जलाया करो तुम ! 

हम आपकी याद में उदास है,
बस आपसे मिलने की आस है ! 

Sad Shayari 2 Line Heart Touching

चाहे दोस्त कितने ही क्यों न हो,
आपकी तो बात ही कुछ खास है ! 

खुद भी तड़पोगे अगर तड़पाओगे हमको,
न तुम जि सकोग एअगर रुलाओगे हमको ! 

जिंदगी तो गम का साया है जिंदगी का न आधार मिले,
जिंदगी तभी जिंदगी है जब बिछड़े हुए यार मिले ! 

जब तक था दम में दम न दबे आसमान से हम
जब दम ही निकल गया तो जमीं ने दबा लिया ! 

मौत पर यकींन है तुम पर भी ऐतबार है,
देखे कौन अत है पहले, हमें दोनों का इन्तेजार है ! 

Also Read: Alone Shayari 2 Lines

2 Line Sad Shayari in English

प्रेम ही भगवान् है जगत में जिसका नाम है,
दुष्टों के पाप से अब प्रेम ही बदनाम है ! 

दिल में धड़कन की तरह आँख में आंसू की तरह,
तुम मेरे पास रहो फूलों में खुशबु की तरह ! 

न शिकवा करते है न गिला करते है,
तुम सलामत रहो बस यही हम दुआ करते है ! 

इस भरी दुनिया में भला कौन अपना होता है,
धोखा वही देता है जिसपे बरोसा होता है ! 

2 Line Sad Shayari FB

हिचकियाँ देकर कैसी उलझन बढ़ा रहे हो,
याद कर रहे हो या के याद आ रहे हो..! 

जाते हुए ये दोस्त तुमसे एक बात कहेंगे,
तुम जाओ कहीं भी हम तुम्हारे साथ रहेंगे ! 

दिल के छले को कोई शायरी कहे तो कोई बात नहीं,
दर्द तो तब होता है जब कोई वाह-वह करता है ! 

मुझे अपने तड़पने का जरा भी गम नहीं लेकिन,
कभी उनका दिल भी मेरे लिए तड़पा तो होगा ! 

Also Read: Intezaar Shayari 2 Line

2 Line Sad Shayari in Hindi Font on Facebook

रोने वाले मुझे रोने जा सलीका नहीं आता,
अश्कों को पिया जाता है बहाया नहीं जाता ! 

बहारे गुजर जाती है, फिजाये कहती आने को,
दोस्त उठा जाते है, किसी भेजूं मनाने को ! 

उन्हें खुश देखकर साड़ी ख़ुशी हमें मिल जाती है,
उनके चेहरे पर उदासी हमारा दिल दुखती है !

 उनकी हसी मेंहम्कभी शामिल नहिन्होते,
क्योंकि उनको बहुत जल्द हमारी नजर लग जाती है ! 

हर पत्थर चमकता नहीं, हर फुल महकता नहीं,
सोच-समझकर तय करना, हर रिश्ता सच्चा होता नहीं ! 

New Year Sad Shayari 2 Line

जीवन एक आशा है यह भी एक अशिलाषा है,
मिलना और बिछड जाना जीवन की परिभाषा है ! 

इंसान किसी से दुनिया में एक बार मोहब्बत करता है,
इस दर्द को लेकर जीता है इस दर्द को लेकर मरता है ! 

चल साथ की हसरत दिले महरूम से निकले,
आशिक का जनजन है जरा धूम से निकले ! 

अपनी ताबहियों का मुझे कोई गम नहीं,
तुमने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी ! 

दिल्लगी से दिल लगाकर दिल्लगी के घर गया,
दिल्लगी मुह से न बोली दिल्लगी पर मर गया ! 

दिल गुमसुम जुबान खामोश आँखे आज नाम क्यों है,
तुझे कभी पाया न था तो खोने का गम क्यों है ! 

Birthday Sad Shayari 2 Line

गा तो हम भी लेते गर वो आवाज़ होती,
बजा तो हम भी लेते गर वो साज होती !

 क्या बस शहाजहा ही ताजमहल बना सकता है,
अरे हम भी बना लेते गर साइन में कोई मुमताज होती ! 

न रुतबा कम हुआ होता, न कुछ घट गया होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वो मुस्कुरा के कह दिया होता ! 

अपना दिल अपनी तबाही का सबक होता है,
ये जवानी का जमाना भी गजब होता है !

हम दुश्मन को भी पाकीजा सजा देते है,
वर करते नहीं नज़रों से गिरा देते है !

कभी किसी से प्यार मत करना,
हो जाए तो इकरार मत करना, 

2 Line Sad Shayari

निभा सको तो उस रस्ते पर चलना
वरना किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना !

जिसने चोट न खाई हो वो चेहरा क्या प्लाह्चानेगा,
दिल का दर्द तो यारों कोई दिलवाला ही जानेगा ! 

ये हमारी बदनसीबी नहीं तो क्या है,
के उसी के हो गए जो न हो सका हमारा !

रोये न अभी अहेले-नजर हाल पे मेरे,
होना है अभी मुझको ख़राब और ज्यादा !

दिल दिया तेरे प्यार की हद थी,
जान दी मेरे ऐतबार की हद थी, 

Love Sad Shayari 2 Line

मर जाए पर खुली रह गई आँखे,
ये मेरे इन्तेजार की हद थी !

कहते है जिसे जीवन गिर-गिर के संभालना है,
आंधी से गुजरना है तूफान में चलना है ! 

सूखे पत्ते से प्यार कर लेंगे, तेरी परछाई से इकरार कर लेंगे,
तू देख लेना राहों में हमको, मरते दम तक इन्तेजार कर लेंगे ! 

आप उस गली में रहते है जहाँ दिल पत्थर के होते है,
हम उस गली में रहते है जहाँ पत्थर में भी दिल होते है ! 

जख्म कुछ ऐसे मिले फूलों पे सोया न गया,
दिल जलकर रख हुआ आँखों से रोया न गया

Sad Love Shayari 2 Line

साकी की हर निगाह पे बल खा के पि गए,
लहरों से खेलता हुआ लहरा के पि गए ! 

मुझको गले लगा के ये उनका सवाल था,
क्यों जि इसी के वास्ते इतना मलाल था ! 

चाहत इतनी रखो की दिल संभल जाए,
किसी को इतना न चाहों की दम निकल जाए ! 

दौलते-दर्द को दुनिया से छुपकर रखना,
आँख में बूंद न हो दिल में समन्दर रखना !

अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गए,
जिसको गले लगाया वही दूर हो गया ! 

जबान कट जाए गर जबान से तुम्हारे कुछ गिला निकले,
मगर यह तो कहूँगा तुमको क्या समझा था क्या निकले, 

कुछ ऐसे उलझाने है मेरी जिंदगी के साथ,
गम भी कबूर कर लिए ख़ुशी के साथ ! 

अपनी ही आवाज को बेशक कान में रखन,
लेकिन शहर की ख़ामोशी को ध्यान में रखना !

चले आओ हम-तुम हुनर आजमाएंगे,
तुम तीर आजमाना हम जिगर आजमाएंगे !

हमने इक शाम चरागों में सजा राखी है,
शर्त लोगों ने हवाओं से लगा राखी है ! 

तुम्हे गैरों से कब सुरसत हम अपने गम से कब खली,
चलो बस बहुत हो चूका मिलना न तुम खली न हम खली ! 

जिसको भी कभी दोस्त बनाया,
हमेशा उससे धोखा ही पाया, 

एक दोस्त ने हमेशा साथी निभाया,
वह है मेरा अपना साया ! 

एक तरफा प्रेम बहुमुखी नहीं होता,
हर एक फुल सुरज मुखी नहीं होता

Sad Shayari 2 Line Hindi

 गलफहमी में मत रहना दोस्तों,
हर हँसता चेहरा सुखी नहीं होता !

तुम मेरी जिंदगी से भी कतार के चल दिया,
तुझको तो मेरी मौत पे भी इख्तियार था ! 

क्या जाने उसे क्यों वहम है मेरी तरफ से,
जो ख्वाब में भी रात को तनहा नहीं आता ! 

वक़्त के साथ जख्म और भी गहरा हुआ,
जब चाह उजाला तो अँधेरा हुआ ! 

अपनों ने लुटा प्यार से गैरों ने मक्कारी से,
सबने लुटा हमें बारी-बारी से ! 

इतना टुटा हूँ की छूने से बिखर जाऊँगा,
अब और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा ! 

I hope you liked my collection of Sad Shayari in Hindi 2 Line. Check out my similar article on Shayari Two Line

 

5 thoughts on “230+ Best Sad Shayari in Hindi 2 Line | सैड शायरी दो लाइन का”

Leave a Comment