220+ Best Romantic Shayari 2 Lines | शायरी लव रोमांटिक 2 line

I have collected some of the Best Romantic Shayari 2 Lines for you guys to share your feelings with your loved ones and strengthen your bond.

Romantic Shayari 2 Lines

लहर आती है किनारे से पलट जाती है,
याद आती है उनकी दिल में समां जाती है

 लहर और याद में फर्क सिर्फ इतना है,
लहर बेवक़्त आती है याद हर वक़्त आती है ! 

जो तमन्ना थी दिल में घुटके रह गई,
उसने पुच्चा भी नहीं हमें बताया भी नहीं ! 

गिर को आने न दूँ तुमको कहीं जाने न दूँ,
काश मिल जाए तुम्हारे दर की दरबानी मुझे ! 

भुला दो रंग की बातों में क्या है,
इधर देखो मेरी आँखों में क्या है ! 

तमाम उम्र तेरा इन्तेजार हमें किया,
इस इन्तेजार में किस-किस से प्यार्हमें किया ! 

तलब को तलब थी जो दीदार की,
खुली रह गई आख बीमार की ! 

नाज ये है की बड़ा सब्र मुहब्बत में किया,
पूछिये सब्र न करते तो भला क्या करते ! 

धड़कते दिल की धड़कन को भला कब तक छुपाओगे,
यह शोला उतना भड़केगा जितना इसे दबाओगे ! 

Also Read: 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend 

अपना दीवाना बना दे मुझको,
कुछ तो उल्फत की सजा दे मुझको ! 

इश्क में आंसुओं के वार गले के हार होते है,
उन्हें कब चैन आता है जो इश्क के बीमार होते है ! 

ये नर्म-नर्म हवा झिलमिला रहे चिराग,
तेरे ख्याल की खुशबु से बस रहे दिमाग ! 

चाहां है तुझे चाहत से ज्यादा, पूजा है तुझको मोहब्बत से ज्यादा
तू काहे या ना चाहे हमको, हम चाहेंगे तुझे अपनी जान से ज्यादा ! 

जिन्दगी में कभी कोई गम नहीं हो,
आँखे कभी आंसू से नम न हो, 

जिंदगी में हमाश खुशियाँ भरी हो,
चाहे उस जिंदगी में हम हो ना हो ! 

क्या कहु तूमसे मैं की क्या है इश्क,
जान का रोग है बला है इश्क ! 

Also Read: खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन

अभी आये अभी बैठे अभी दमन संभाला है,
तुम्हारी जाऊं-जाऊ ने हमारा दिल निकला है ! 

जब जब तेरे अआने की खबर होती है,
कान आहट पे चौखट पे नजर होती है ! 

महफिल में यूँ रुसवा न कीजिये,
गर चल दिया तो लौट के आना मुहाल है ! 

किताबों में शायरियां और, दिलों में प्यार छोड़ जाऊँगा,
तुम क्यों उदास होती हो दिया तुमपे तो दिल और जान छोड़ जाऊँगा ! 

बदन में आग है चेहरा गुलाब जैसा है,
की जहरे-गम का नशा भी शराब जैसा है ! 

उलझाव का मजा भी तेरी बात में ही था,
तेरी जवाब तेरे सवलत में ही था ! 

अपने महलों से कभी तुम भी निकलकर देखो,
जिंदगी कितनी परेशान है घर-घर देखो !

न कुछ हस के सीखे है, न कुछ रो के सीखे है,
जो कुछ थोडा सीखे है, किसी के हो के सीखे है ! 

कभी चाँद ने भी सूरज से मोहब्बत की होगी,
तभी तो उसमें दाग है, कभी चाँद ने भी सूरज से बेवफाई की होगी, तभी तो उसमें आग है ! 

तू इस कदर मुझे अपने करीब सा लगता है,
तुझे अलग से सोचु तो अजीब सा लगता है ! 

Romantic Shayari 2 Lines in Hindi

मैं तेरा अक्स हूँ मेरे करीब आ के देख,
यकीं न हो तो नजर-से-नजर मिला के देख ! 

ये और बात तेरी गली में न आये हम,
लेकिन ये क्या की शहर तेरा छोड़ जाए हम ! 

मुझसे वाकिफ तो मेरे जिस्म का साया भी न था,
कैसे जाएगा जो अभी आया भी न था ! 

वो मुझको छोड़ न देता तो और क्या करता,
मैं वो किताब हूँ जिसके कई वरक न रहे ! 

चाहे कितनी भी दूर हो मंजिलें, चाहे कितने भी दूर हो रस्ते,
मिलने वाले मिल जाते है, जि बने हो एक दुसरे के वास्ते..!

महक फुल की नाम बहार का,
गलती दिल की नाम प्यार का  ! 

हर तरह के शिकवे यं ही सह लेते है,
जिंदगी को यूँ ही जि लेते है

 मिला लेते है जिससे दोस्ती का हाथ,
उन्ही हाथों से जहर भी पी लेते है ! 

उम्मीद वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है,
जो हौसला हो तो मौजो में भी किनारा है ! 

आँखों में आँखें डाल के वो मुस्कुरा दिए,
उनकी तो दिल्लगी रही हम तिलमिला दिए ! 

यह नाज यह तबस्सुम यह बात ये निगाहें,
आखिर तुम्ही बताओ कोई क्यों के तुम्हे न चाहें,..! 

जरा सी देर हो जाएगी तो क्या होगा,
घडी-घडी न उठाओ नजर घडी की तरफ ! 

फुल खिले खुश्बू दे आपको,
सूरज निकले रौशनी दे आपको, 

हम तो कुछ भी ना दे सके,
देने वाला हर ख़ुशी दे आपको .! 

रोज कहता हूँ न जाऊँगा कभी उसके घर,
रोज उस कुचे में एक काम निकल आता है ! 

कैसे कह दूँ मुलाकात नहीं होती है,
रोज मिलते है मगर बात नहीं होती है ! 

साथ रहना है तो हालत बदलना सीखो,
हौसला रखो मेरे साथ में चलना सीखो ! 

दिल ही दिल में तुम्हे याद किया करते है,
अपनी दोस्ती का इजहार किया करते है,

 नामुमकिन है तेरी इन राहों से गुजरान,
फिर भी तेरा इन्तेजार किया करते है ! 

एक बेवफा के जख्मों पर, मरहम लगाने गए,
मरहम लगाने की चाह में मर हम गए ! 

मेरे दिल की रख मत कुरेद मुस्कुरा के इसे हवा न दे,
ये चराग फिर भी चराग है तेरा हाथ जला न दे ! 

प्यार का जज्बा भी क्या ख्वाब दिया देता है,
अजनबी चेहरे को महबूब बना देता है !    

जवानी और हुस्न एक दिन मिट जाएगा,
प्यार ही है जो की बचा रह जाएगा ! 

शिकवे हमें मंजुर नहीं ना ही कोई बहाना होगा,
हमारी खुशियों की खातिर आपको आना होगा ! 

क्या पता था चाहत इस उम्र में ये रंग भी दिखाएगी,
सामने खड़े होंगे हम आईने में सूरत तुम्हारी नजर आएगी ! 

देंगे हाल-ये-दिल मगर,  जुबान लड़खड़ा जाती है
जब भी कभी बात होती है ! 

आज आयेंगे वो कहाँ है हवाओं ने,
असर दिखाया है हमारी सदाओं ने ! 

आपका गुस्सा यूँ ही पता चल जायेगा,
जब ठंडा मौसम गर्मी मैं बदल जायेगा !

एक बार आ तो सही पहलु में मेरे,
मैं जान भी बिछा दूंगा, कदमों में तेरे ! 

दिल बहलाते रहे झूठे वादों से,
पहले वाकिफ न थे तेरे इरादों से,! 

मेरे होठ-से होठ छूने के ये कमाल होंगे,
ये पल याद करके तुम्हारे तेरी भी लाल होंगे ! 

रोता तो आसमान भी है अपनी धरती के लिए,
पर लोग प्यार के आंसू को बरसात समझ लेते है ! 

बेमौत मर जाते है मौत से डरने वाले,
अमर हो जाते है मौत से लड़ने वाले ! 

One of the most loved article on our website is 2 Line Love Shayari in English Hindi. Please check it out too.

फिजाओं में कालिया बहारों के लिए खिलती है,
दिल से चाहने वाली बड़ी मुश्कील से मिलती है ! 

नज़रों पे सितम दिल पे जफा हो के रहेगी,
जुर्म है मोहब्बत तो सजा हो के रहेगी ! 

याद में तेरी जहाँ को भूल जाता हूँ मैं,
भूलने वाले कभी तुझको भी याद आता हूँ मैं ! 

I hope you liked my collection of Romantic Shayari 2 Lines. You can also check out our similar article on 2 Line Shayari in Hindi

2 thoughts on “220+ Best Romantic Shayari 2 Lines | शायरी लव रोमांटिक 2 line”

Leave a Comment