Love is a powerful emotion that can heal the world. Love makes us kind. We must give love to receive love. Love grows when shared. So here I have collected some of the Best Love Shayari 2 Line for you all to share with your loved ones.
Love Shayari 2 Lines
क्यों छेड़ते हो जिक्र न मिलाने कीं रात को,
पुछेंगें हम सबब तो बताया न जायेगा !न पुछ मुझसे वो आलम की सुबह नींद से उठ,
जब अन्खडीयों को वो मलते खुमार मैं आये !कौन यह ले रहा है अंगड़ाई,
आसमानों को नींद आती है !कुछ खौफे-खुदा कीजिये इस तरह य चलिए,
सौ बार तो इस चल पे तलवार चली है !लिपट जाते है वो बिजली के डर से,
इलाही ये घटा दो दिन तो बरसे !फिर य कीजे मेरी गुस्ताख-निगाही का गिला,
देखिये आपने फिर प्या से देख मुझको !
2 Line Shayari on Love in Hindi
किसी भी मुस्कराहट हो प्यार न समझाना,
दो कदम जो साथ चले उसे यार न समझाना..
कभी इनकार करते हो कभी इकरार करते हो,
यकीं कैसे करूँ की तुम मुझी से प्यार करते हो..बेवफा हो मगर फिर भी तुमसे ही प्यार है,
दिल में है बेकरारी मेरी आँखों में इन्तजार है..ये कलम जरा रुक एक खास मुकाम आया है
तेरी नोइक के निचे उनका नाम आया है..ये खुदा तेरी अदालत में मेरी जमानत रखना,
मैं रहूँ, या ना रहू तेरी तीय को सलामत रखना..
Also Read: Romantic Shayari for Love
फूलों में खेलो तुम झूलों में झूलो तुम
बस इतनी तमन्ना है हमको ना भूलों तुम.बैठी थी मई कुर्सी पर बना रही थी स्वेटर
गई आपको याद तो लिख दिया लैटर..प्यार की शमां जलाकर कुछ यूँ खो गए,
आँखों ही आँखों में एक दूजे के हो गए..
2 Line Love Shayari in English
बेताब है कलियाँ बाग़ में खिलने के लिए,
बेचैन हूँ मैं आपसे मिलने के लिए..सूरज निकालता है किरणों का हर बनाकर,
नया साल मुबारक हो फूलों का हार बनकर..चाँद से प्यारी चांदनी, चांदनी से प्यार रात,
रात से प्यार जिंदगी जिंदगी से प्यारी आप..बिछड़ने का तुझसे तो एक बहाना था,
मुझे तो सिर्फ तेरा वादा आजमाना था…
Also Read: Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi
रफ्ता-रफ्ता नजर हो गयी बेखबर,
देखता हूँ जिधर तू ही आये नजर..
Love Shayari 2 Line Hindi
आपको याद दिल से भुलाई नहीं जाती,
दौलत है प्यार की यूँ ही लुटाई नहीं जातीकहाँ ले जाऊं इस दिल को तेरी गली से
सिवा हर रोज नई बस्ती बसाई नहीं जाती…चल दिए तुम तो मेरे यार मुस्कुरा कर,
बातों ही बातों में ले गए मेरा दिल चुराकर..!मस्ती भर ये आलम अलमस्त सी फिजाएं है,
तुम्हे मुबारक हो ये साल मेरे दिल की दुआएं है..माना तेरी नजरो मैं कोई चीज तनन्हाई हम,
जरा उनसे पुच्छो जिन्हें नसीब नहीं है हम..
Heart Touching Love Shayari in English 2 Line
दिल एक मंदिर है जिसकी तुम मुरत हो,
खुदा की कसम दिया तुम बहुत खुबसूरत हो..हर सिने में एक दिल होता है हर दिल में एक याद होती है,
मुमकिन नहीं हर कोई बना ले ताजमहल, पर हर सिने में मुमताज होती है..पान है कड़वा, पिपरमेंट क्या करे,
आप लैटर न डाले तो पोस्टमेन क्या करे..हुस्न जब डूब गया प्यार की गहराइ में,
ताजमहल बन गया एक ही अंगड़ाई मैं…
Also Read: Shayari for Boyfriend
कल को आज का, दिन को रात का फिजा को बहार का,
और हमें आपका इन्तेजार है..दिल में याद है, आँखों में तस्वीर फिर भी
जो मिल न सके यह हमारी तक़दीर
2 Line Love Shayari in English for Boyfriend
उनकी गली से हम गुजरे अजीब इत्तेफाक था,
फुल तो उन्होंने फेंके लेकिन गमला भी साथ था.. !भूल से जो भूल हुई उसे भूल जाना,
भूलना सिर्फ भूल को हमें ना भूल जाना..हमें प्रश्न में एक उत्तर छिपा रहता है,
हर बात में एक अर्थ छिपा रहता हैगौर से देखो तो हर एक दिल में,
गौर से देखो तो हर एक दिल में, एक अनजाना-सा दर्द छिपा रहता है..खामोश क्यों खड़ी हो दिवार की तरह,
रोज तो बोलती थी मेघ-मल्हार की तरह !प्यार में हम ऐसा कर गुजर गए,
अच्छे-अच्छों के भी चेहरे उत्तर गएमैं कसम खाता हूँ तुम्हें भुलाने की,
तुम भी कसम खाओ कभी न आने की..
2 Line Love Shayari in English Attitude
न जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,
न जाने कब जिंदगी की खरी शाम आ जाएधुन्धता हूँ ऐसे मौके दोस्तों की,
मेरी जिंदगी किसी के काम आ गए.. !फुल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसी दिलरुबा को छोड़ा नहीं जाता…अपने घर के सामने तो कुत्ते भी शेर बनते है,
और मेरी महफ़िल में उन कुत्त्तों पे भी शेर बनते हैचाहे चाँद कहों या तारे, चमकते जरुर है,
जब हम देखते है उनको, निखरते जरुर हैहमने हमारे प्यार का इजहार यूँ किया,
फूलों से तुम्हारा नाम पत्थरों में लिख दिया !क्यूँ मेरे प्यार का तुम इन्तेहाँ लेते हो,
मेरी जान हो के तुम क्यूँ मेरी जान लेते हो !
2 Line Love Shayari in English Hindi
पेड़ों से पत्ते गिरते है ज्यादा, उड़ाते है कम,
प्यार करते है ज्यादा, निभाते है कम !कोई पारी या हर नहीं पर मेरी कल्पना,
कुछ ऐसी ही है जैसे तुम हो !दिल ही दिल में चाहेंगे तुम्हे, मोहब्बत का न कभी इजहार करेंगे,
तुम न आओगे में जानता हूँ सनम, फिर भी हर मोड़ पर इन्तेजार करेंगे.. !इस मौसम ये बहार में घूम लीजिये,
वो आँखे कह रही है हमें चूम लीजिये !निगाहों में छिप कर बातों तो आजने,
ख्यालों में भी जो न आओ तो जाने !आँखों में तेरी कोई करिशमा जुरुर है,
तू जिसको देख ले वो बहकता जरुर है !दिल जो टूटेगा तो फ़रियाद करोगे तुम भी,
हम ना होंगे तो हमें याद करोगे तुम भी !
2 Line Love Shayari in English for Girlfriend
वादा वो न करो जिसे तुम निभा न सको
चाहो उसे मत जिसे तुम पा न सको !हरे कांटे ही किया करते है फूलों की हिफाजत,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं आता !आने से उनके मेरे घर में खुशियाँ आ गई,
जाने से उनके मेरे घर में उलझन आ गई !मेरा हर शेर तेरे जज्बात से अच्छा होगा,
मेरा हर दिन तेरी जज्बात से अच्छा होगाएक दिन ये नजारा भी देख लेना
ये जालिम मेरा जनाजा तेरी बारात से अच्छा होगा.. !प्यार ऐसी चीज़ है जो लोग करते जरुर है,
प्यार करते करते लेकिन डरते जरुर है !प्यार करने वाले दुनिया में नाम कमा जाते है,
प्यार के लिए लोग मौत के कुए में समां जाते है !
I hope you liked my article on Love Shayari 2 Line. If you liked my article then also check out my similar article on 2 Line Shayari in Hindi
6 thoughts on “300+ Best Love Shayari 2 Line | दो लाइन शायरी लव रोमांटिक”