200+ Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line | खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन

To praise someone is very difficult at times, because you don’t know how will that person be impressed by the praise. So don’t worry, I have collected some of the best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line for you to share with that someone special like your wife, girlfriend, boyfriend or husband.

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

Aapke liye hum laye hai Tareef Shayari ka behtareen collection.

सदा खुश रखना मेरे खुदा उसको,
तेरे फ़रिश्ते भी दे दुआ उसको,

दे उसको उसकी चाहत से ज्यादा
मांगे कतरा तो मिले दरिया उसको..

दुआओं में हमारी एतबार रखना दिल में अपने न कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर हमें ख़ुशी तो, खुद खुश रहना और अपना ख्याल रखना !

कभी तेरी पलकों में झिलमिलाऊं मैं,
तू इन्तजार करे तो क्यों ना आऊ मैं

ये दोस्त समुन्दर में ला के फरेब ना करना,
तू कहे तो किनारे पे ही डूब जाऊ मैं..

खूबसूरती की तारीफ शायरी

किसी की याद कभी राज नहीं होती,
वक़्त के पहिये में आवाज नहीं होती, 

जाने किस पल किसकी याद आ जाएँ,
क्योंकी यांदें किसी बहाने की मोहताज नहीं होती !

किसी के दिल लपे क्या गुजारी कोई अनजान क्या जाने,
प्यार किसको कहते है ये नादान क्या जाने, 

उडा के साथ ले गए घर परिंदों का,
कैसे बने थे घोसलें ये तूफान क्या जाने !

उसके किस अंदाज की तारीफ करूँ मैं,
वो हर अंदाज का कमल रखता है,

शायद कुछ मजबूरी हो उसकी,
वरना वो मुझको मुझसे पहले याद रखता है !

अपने सिवा बताओ कभी कुछ, मिला भी है तुम्हें,
हजार बार ली है तुमने, मेरे दिल की तलाशियां !

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन

उन्हें जो खुद पर इतना नाज है, तो ऐसा कुछ गलत भी नहीं ग़ालिब,
की जिसको हम चाहे वो क्यों न खुद पर नाज करें !

रिश्ते खास नहीं खास आप हो बात कुछ नहीं पर जज्बात आप हो,
आस कुछ नहीं पर विश्वास आप हो, जी कर देख लिया मैंने साँस कुछ भी नहीं बस जीने की आस आप हो…!

सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रहीं,

 यह सोच के कोई मनाने नहीं आएगा,
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रहीं..!

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखि जाती,
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती 

Also Read: 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend

एक इंसान पर लुटा दो जिंदगी अपनी,
पसंद हो चीज तो क़ीमत नहीं देखि जाती !

काश इतना असर मेरी दुआओं में आये,
जिन्हें धुन्दती है नजरें वो नजर तो आये,

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

हम आ जायेंगें पलक उठाने से पहले,
बंद आँखों से याद किया पहले खबर तो आये !

हर मोड़ पे नई शुरुआत हो सकती है,
कभी भी कहीं पर बात हो सकती है,

मन की बहुत दूर है आपसे,
पर आँखें बंद करो तो मुलाकात हो सकती है !

अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है तुम्हें,
हजार बार ली है तुमने मेरे दिल की तलाशिया !

उन्हें जो खुद पर इतना नाज है, तो ऐसा कुछ गलत भी नहीं ग़ालिब,
की जिसको हम चाहें, वो क्यों ना खुद पर नाज करे..

रिश्ते खास नहीं खास आप हो,
बात कुछ नहीं पर जज्बात आप हो,

आसा कुछ नहीं पर विश्वास आप हो,
जी कर देख लिया मैंने सांस कुछ भी नहीं बस जीने की आस आप हो..

सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रहीं,
यह सोच के कोई मानाने नहीं आएगा, अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही..

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती,
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती 

एक इंसान पर लुटा दो जिंदगी
अपनि पसंद हो चीज जो क़ीमत नहीं देखी जाती..

काश इतना असर मेरी दुआओं में आयें
जिन्हें ढूंढती है नजरें तो आये, 

हम आ जायेगे पलक उठाने से पहले,
बंद आँखों से याद किया पहले खबर तो आये !

मोहब्बत तो मुकद्दर है
ख्वाब नहीं उसमें सब कामयाब नहीं,

 जिन्हें खूब मिली उन्हें उँगलियों पर गिनों
पर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नहीं !

If you like this kind of content then also check out Short Love Shayari

नजर जब लिली तो फ़साने हो गए एक पल में हम आपके दीवाने हो गए,
जब से आये है आप हमारी जिंदगी में अंदाज ही हमारे कुछ शायराना हो गए !

जिंदगी की राहों में इश्क ना मिले,
इस बदर्द ज़माने में कुछ ना मिले, 

हम गम क्यों करे
की हमें वो ना मिले !

हर एक फुल गुलशन मांगे आपसे,
इतनी रौशनी हो आपकी जिंदगी में, की चाँद भी रौशनी मांगे आपसे..

नजर बाज को नजर लड़ाते नजर को हमने नजर से देखा, 

नजर पड़ी जब नजर के उपर, नजर को लड़ते नजर से देखा !

पछो जो उसने चाँद निकालता है किस तरह,
जुल्फों को रुख पे डाल के झुका दिया क्यों, 

कभी-कभी वो मुझे
इतना याद भी नहीं करता..

इस मासूम से दिल के फ़साने बहुत है,
इस हसीन जिंदगी को जीने के बहाने बहुत है,

 किस-किस को करूँ एस.एम.एस
कम्बखत इस दिल के दीवाने बहुत है..

आपके प्यार को एहसान मानते है,
इसे निभाना अपना इमान मानते है,

 लेकिन हम वो नहीं जो प्यार में अपने जान दे,
क्यों की आपके प्यार को हम अपनी जान मानते है..

चाँद अगर रोशन है तो रोशन आप हो,
फुल अगर महकते है तो खुशबु आप हो

बर्फ अगर ठंडी है तो ठंडक आप हो,
जिन्दा अगर हम है तो जिंदगी आप हो…

Tareef Shayari 2 Line

प्यार व्यार तो एक बहाना है
दिल मिले न मिले लिप्स को मिलाना है, 

यह स्टाइल है सब आशिकों का क्या करें यार
यह दिलीप कुमार का नहीं इमरान हाश्मी का जमाना है !

कभी यह नाज की वो मेरी है फकत मेरा,
कभी यह दर्द की वो मुझसे नाराज तो नहीं, 

कभी यह की उसे मिले जहाँ की खुशिया,
कभी यह खौफ की वो खुश मेरे बिना तो नहीं !

कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाये रखना

 ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
होठों पे मुस्कराहट बनाये रखना !

अजीब रंगों में गुजराती है
दौर ए जिंदगी हमारी यारों 

पता नहीं कितने दिलों पे,
राज किया और करते रहेंगे..

ख़ुशी का पल हो आप के लिए
बहारों का गुलिस्ता हो आप के लिए,

 कामयाबी की मंजिल हो आप के लिए
चलो अब प्यारी से स्माइल दो हमारे लिए !

याद बनकर हमेशा तुम्हारे दिल में रहेंगे,
यूँहीं वक़्त तद्पाते रहेंगे

 दुआ करो की उम्र छोटी हो हमारी
वरना जिंदगी भर आपको सताते रहेंगे..

दुआ में शामिल हो इस तरह
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह

 खुदा आपकी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
धरती पर होती है बारिश जिस तरह..

दूर रहकर आपको मिस किया हमने आपके लिए गॉड से विश किया हमने,
चुपके से आपकी याद चली आयी, तो आपको दिल से याद किया हमने..

आपके चहरे पर मुस्कराहट सजे ऐसे,
फूलों पर शबनम चमकती है जैसे

 सपने पुरे हो आप के सारे
दुआ है मेरी यह लफ्ज़ आपकी जिंदगी को निखारे.

इतना बिजी भी न रहा करों कभी-कभी याद भी कर लिया करों,
शेरों-शायरी ना आती हो ना सही, आये हुई पैगाम ही भेज दिया करों.

Tareef Shayari for Beautiful Girl

तन्हाई है प्यार में,
हर है प्यार में, 

आंसू है प्यार में,
गम है प्यार में हमें सब पता है, यारों क्योंकि हम भी है प्यार में !

तरसी आँखों के प्यास हो तुम
तड़पते दिल की आस हो तुम, 

बझती जिंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना एस.एम.एस. करें जब इतने खास हो तुम..

शायरों की महफ़िल में बात चली एक दीवाने की,
दिन रात जलने वाले एक पागल परवाने की 

मैंने सोचा कोई और होगा ये सिरफिरा,
देखा तो उंगली मेरी तरफ उठी ज़माने की..

 हाय वो तेरे तब्बस्सुम की ऐडा वक्ते-सहर,
सुबह के तारों ने अपनी जान तक कर दी निसार !

 क्या पूछते हो हमसे तबस्सुम को
लज्जतें हमको तो मुस्कुराये जमाना गुजर चूका !

खुदा जाने करेगा चाक किस-किस के गिरेबा को,
ऐडा से उनका चलने में वो दमन का उठा लेना !

 कहने देती नहीं कुछ मुह से मोहब्बत तेरी,
लैब पे रह जाती है आ-आ के शिकायत मेरी !

जिन-जिन को था ये इश्क का आजर मर गए,
अक्सर हमारे साथ बीमार मर गए !

होंठों पे महब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल लपे संदर के खजाने नहीं आते

पलकें भी चमक उठती है,
सोते में हमारी, आंखों को अभिख्वाब छुपाने नहीं आते !

हाय ये मजबूरियां, महरूमियाँ, नाकामियां, इश्क आखिर इश्क है,
तुम क्या करो, हम क्या करें !

मोहब्बत रंग दे जाती हैजब दिल दिल से मिलाता है,
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है !

दूसरों को हमारी सजाएँ न दें,
चांदनी रात को बददुआये न दे

फुल से आशकी का हुनर सिख ले,
तितलियाँ खुद रुकेंगी सदायें न दें !

कुछ इस ऐडा से यार ने पुच्चा मेरा मिजाज
कहना पड़ा की शुकर है परवरदिगार का !

I hope you liked my collection of Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line. Also check out our similar article on 2 Line Shayari

3 thoughts on “200+ Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line | खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन”

Leave a Comment