Here I have a collection of some of the Best Intezaar Shayari 2 Line (इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 line) so that you guys can share it on your social media and let the person know that you are waiting for them.
Intezaar Shayari 2 Line
तेरे बिना हर लम्हा एक इंतज़ार की कहानी है,
तेरे आने की खुशी ही मेरी सबसे बड़ी चाहत है।तेरे बिना दिल की धड़कन भी जैसे ठहर गई है,
इंतज़ार की राह पर हर घड़ी मेरी बेसब्री बयाँ करती है।तेरे बिना हर सुबह जैसे रात की लंबाई हो,
इंतज़ार के सफर में हर पल की चुप्पी गहरी हो।तेरे इंतज़ार में गुज़री हर रात मेरे दिल की सदा है,
तेरे बिना हर लम्हा जैसे बिना शोर का एक सन्नाटा है।तू आएगी ये ख्वाब हर रात सजीव करता हूँ,
तेरे इंतज़ार में हर घड़ी खुद को खोता हूँ।तेरे आने की राह में हर दिन सजाते हैं,
तेरे बिना हर पल इंतज़ार की घड़ी बिताते हैं।तेरे इंतज़ार में कटती हैं ये लंबी रातें,
तेरे बिना ये दिल बस अधूरी बातें करता है।तेरे बिना हर खुशी भी अधूरी सी लगती है,
तेरे इंतज़ार में हर सुबह की शांति भी सिसकती है।तेरे इंतज़ार में बीते लम्हे कुछ खास बन गए हैं,
तेरे बिना हर दिन बस एक लंबा सफर लगने लगे हैं।तेरे बिना दिल की धड़कनें भी अधूरी सी लगती हैं,
तेरे इंतज़ार में हर एक शाम तेरी यादों में खो जाती है।सब्ज़ हवा के मौसम देखते हैं
तेरी राहें सब्ज़ हवा के मौसम देखते हैं तेरी राहेंबारिश बादल सब हैं
खाली है ये बाहेंफूल खुशबू सबनम सर्द मौसम बेक़रार
आँखों को मेरी तेरा इंतज़ारगीली ज़मीं पे धुप बिखर गयी
दिन चढ़ा कब रात उतर गयीज़र्द फज़ाएँ छू के गुज़र गयी
ख्वाबों में तेरी यादें भर गयीसदाओं को मेरी तेरा इंतज़ार
बाहों को मेरी तेरा इंतज़ार
Also Read: Sad Shayari 2 Line Heart Touching
इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 line
फिर से दुआ को फलक ने रोका
ले गया तुझको उड़ा के झोंकाउठने लगा सबसे ऐतबार मेरा
राहें मेरी इंतज़ार से थक गयीदेखने को तुझे आँखें तरस गयी
रोता है दिल जार-ओ-कतार मेराइंतजार के लम्हें
बडे बेसब्र थोडे़ बेकरार लम्हेंहर आहट पर चौकन्ने
हर याद पर लाचार लम्हेंधुन्धली भोर में ही संदिली रात का इंतजार
लब खामोश पर अनछुये जज्बात का इंतजारबात बात पर अनकही किसी बात का इंतजार
बिछुडने से पहले अगली मुलाकात का इंतजारतुझसे भी ज्यादा दिलकश यारा तेरे दीदार के लम्हें
प्यार को प्यार की तालीम देते तेरे इंतजार के लम्हेदिल के दीवार-ओ-दर पे क्या देखा
बस तिरा नाम ही लिखा देखातेरी आँखों में हम ने क्या देखा
कभी क़ातिल कभी ख़ुदा देखाअपनी सूरत लगी पराई सी
जब कभी हम ने आईना देखा
Also Read: Alone Shayari in Hindi
हाए अंदाज़ तेरे रुकने का
वक़्त को भी रुका रुका देखातेरे जाने में और आने में
हम ने सदियों का फ़ासला देखा
Waiting Shayari in Hindi
फिर न आया ख़याल जन्नत का
जब तिरे घर का रास्ता देखाभड़काएँ मिरी प्यास को अक्सर तिरी आँखें
सहरा मिरा चेहरा है समुंदर तिरी आँखेंफिर कौन भला दाद-ए-तबस्सुम उन्हें देगा
रोएँगी बहुत मुझ से बिछड़ कर तिरी आँखेंख़ाली जो हुई शाम-ए-ग़रीबाँ की हथेली
क्या क्या न लुटाती रहीं गौहर तेरी आँखेंबोझल नज़र आती हैं ब-ज़ाहिर मुझे लेकिन
खुलती हैं बहुत दिल में उतर कर तिरी आँखेंअब तक मिरी यादों से मिटाए नहीं मिटता
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तिरी आँखेंमुमकिन हो तो इक ताज़ा ग़ज़ल और भी कह लूँ
फिर ओढ़ न लें ख़्वाब की चादर तिरी आँखेंमैं संग-सिफ़त एक ही रस्ते में खड़ा हूँ
शायद मुझे देखेंगी पलट कर तिरी आँखेंयूँ देखते रहना उसे अच्छा नहीं ‘मोहसिन’
वो काँच का पैकर है तो पत्थर तिरी आँखेंतुझ से बिछड़ कर क्या हूँ मैं अब बाहर आ कर देख
हिम्मत है तो मेरी हालत आँख मिला कर देखशाम है गहरी तेज़ हवा है सर पे खड़ी है रात
रस्ता गए मुसाफ़िर का अब दिया जला कर देखदरवाज़े के पास आ आ कर वापस मुड़ती चाप
कौन है इस सुनसान गली में पास बुला कर देखशायद कोई देखने वाला हो जाए हैरान
कमरे की दीवारों पर कोई नक़्श बना कर देखतू भी ‘मुनीर’ अब भरे जहाँ में मिल कर रहना सीख
बाहर से तो देख लिया अब अंदर जा कर देखआना है जिनको, वो आ ही जायेंगे देर सवेर से।
कुछ हांसिल नही होगा तुम्हें,झूठ के हेर-फेर से।।जो कैद-ए-बाम-ओ-दर हैं उनसे कुछ ना पूछो।
यूं क्यूं लड़ना चाहते हो गम-ए-हिज्र के शेर से।
Also Read: Broken Heart Shayari
Waiting Shayari in English
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
इंतज़ार की घड़ी आती नहींतेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
इंतज़ार की घड़ी आती नहींचाहत की मूरत तुझको पाया है
कभी तुझसे भी दिल को छिपाना हैतुझसे है दुआ की खु़दा का इंतज़ार
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोईइंतज़ार की हर घड़ी
आयी न कभीइंतज़ार की हर घड़ी
आयी न कभीसाँसों की गंध लाऊं
तुमसे मिलने की
2 lines shayari on intezar
सजग ख्वाइश लाऊं
दिल से दिल की साँसों की गंध लाऊंतुमसे मिलने की सजग ख्वाइश लाऊं
दिल से दिल की साँसों की गंध लाऊंइंतज़ार की हर घड़ी आयी न कभी
इंतज़ार की हर घड़ी आयी न कभीतेरे बिना दिल इंतज़ार की आवाजें
तेरे बिना दिल इंतज़ार की आवाजेंइंतज़ार की सजा
भुगत रहे हैं हमइंतज़ार की सजा
भुगत रहे हैं हमतेरे बिना दिल
बेताब रहता है
I hope you liked my collection of Intezaar Shayari 2 Line. Check out my similar article on Shayari 2 Line
1 thought on “Best 70+ Intezaar Shayari 2 Line | इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 line”