Here is awesome Funny Shayari 2 Line for you guys to share on your social media and make everyone laugh! Share with your friends and family and laugh & enjoy a lott!!
Funny Shayari 2 Line | दो लाइन फनी शायरी
इश्क अंधा अगर नही होता
मेरी शादी कभी नही होतीहै आपके होंठों पे जो मुस्कान वगैरह,
क़ुर्बान गए इस पे दिल-ओ-जान वगैरह।बिल्ली तो यूं ही मुफ्त में बदनाम हुई,
थैले में तो कुछ और था सामान वगैरह।बेहिस और गैरज़ फर्ज अदा कीजिए अपना,
जिस तरह पुलिस करती है चालान वगैरह।अब होश नहीं कोई कि बादाम कहाँ है,
अब अपनी हथेली पे हैं दाँत वगैरह।
हर शर्ट की बशर्रत बना डाली है अनवर,यूं चाक किया हमने ग़रबान वगैरह।
कल जब मिले थे तो दिल में हुआ एक साउंड,
मजेदार कॉमेडी शायरी 2 line
और आज मिले तो कहते हो “योर फाइल नॉट फाउंड”।
जो मुद्दत से होता आया है वो रिपीट कर दूंगा,तू न मिली तो अपनी ज़िंदगी Ctrl+Alt+Delete कर दूंगा।
शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गए,दिल से ऐसा कट किया कि पेस्ट करना भूल गए।
लाखों होंगे निगाह में, कभी मुझे भी पिक करो,मेरे प्यार के आइकन पे कभी तो डबल क्लिक करो।
दावत की बात है न ज़ायफत की बात हैससुराल ऐसी हो तो मुसीबत की बात है
शादी का मशवरा जो मुझे दे रहे हो तुमलगता है इसमें कोई अदावत की बात है
बीवी पसंद की तो किसी को मिली नहींपाशो तुझे मिल है ये किस्मत की बात है
मस्जिद से तेरे भाई ने जूते चुराए हैंअब इसमें ऐसी कौनसी हैरानी की बात है
मौलाना ऐसा वाज़ तुम्हारा सुनेगा कौनहूरों की बात है न तो जन्नत की बात है
शादी में मांगते हो जो लाखों का तुम दहेजतुम ही बताओ क्या ये शराफत की बात है
महफ़िल के खत्म तक मेरा उठना है अब मुश्किलनहीं है हौसला गर, पत्थरों को खाने का
मेरी नज़र में शजर, बे असर ही अच्छा हैक़हत-ए-रिज़ाल का, बेटों की न दुआ मांगें
कि दुक्तरान से आबाद, घर ही अच्छा है
2 Line Funny Shayari
वह शोला बार शुएं उगलते सूरज से
वह चाँदनी को लुटाता, क़मर ही अच्छा हैवह जिसके दर पे सदा, रंजिशें सदा देतीं
वह बद नसीब मक़ीन, दर-बदर ही अच्छा हैसुनो सनम की सदा और जेब में रख लो
जदीद दौर का यह नामे बर ही अच्छा हैकि तिनके जोड़, क्या मैंने आशियाना तामीर
ख़ुदी न बेची, मेरा ख़ुद-निगर ही अच्छा हैजहाँ पे खून के रिश्तों की पासदारी हो
वह घास-फूस का इर्शाद, घर ही अच्छा हैतुम बस जबान से बोलो नही सामने आओ
ए जाने मन मुझ को भी अपना जलवा दिखाओछत से ढकेल कर के मै ने उस से कहा
पापा की परी हो तो जरा उड के दिखाओ
हंसी मजेदार शायरी
एक नेता ने दुसरे नेता पर जैसे ही गधा होने का आरोप लगया
सारे गधो को एक साथ क्रोध आयागधो के नेता ने सिर अठा कर समझाया
ढयांचो ढयांचो ढयांचोलोकतंत्र की गरीमा को सस्ती लोकप्रियता के बदले मे मत बेचो
हम गधे जरुर है लेकीन भाषा वाद क्षेत्र वाद, संप्रदायवाद और दंगे फसाद से कोसो दुरहै कृपा करके हमे राजनिती मे ना घसीटेलोकतंत्र की सरिता को निर्मल बहने दे
आदमी को आदमी और गधे को गधा रहने दे
Also Read: 2 Line Life Shayari
कोई मुर्गी फसी नही होती
दाल मेरी गली नही होतीबुजी बुजी है तबियत मेरी हरी करदे
तु आजा पास मेरे और गुदगुदी करदेखुदाया इश्क मे दिवार यु खडी करदे
बनादे बहरा मुझे उसको तातली करदेबिठाये रख्खे हमेशा वह अपने सर पे मूझे
मेरे खुदा मेरी किस्मत को ओढनी करदेजब से बस्ती मे आगये मामू
निंद सब कि उडा गये मामू
Also Read: Dosti Shayari 2 Line
गुस्सा अयसा के बच गयी समदन
कच्ची मिर्ची चबा गये मामूबन के काजी जो बैठे मसनद पर
अक्द अपना पढा गये मामूमै तो लाहोल पढने वाला था
तुम तो पहले ही आगये मामूदेख के चांद जैसे चहरो को
दिल के अरमान सेख लेता हू
2 Line Funny Shayari for Best Friend
इस बूढापे मे कूछ नही होता
सिर्फ आंखे हि सेख लेता हूहमेशा बोलता है तु मुझे भी बोल लेने दे
अरे पकोडे की दुकान संसद के बाहर, खोल लेने देहसिनो की तरफ मत देखीये
ये पाप होता है
ना देखे जो हसिनो को व ललन टॉप होता हैये सदी २१ वी है इस सदी मे कुछ भी मुमकीन है
के अब बच्चा नही होता है पैदा, बाप होता हैजो एक गुब्बरए कुच-ए-वहशत था कल तलक
हयरत है व आंधीया तुफान हो गयाअरे हजरत को फिक्र ये है के हुक्का भरे गा कौन
कल्लू हमारे गांव का प्रधान हो गयामै क्या करु मेरी बेगम सुहाग ढुंढे है
मेरे बूझे हुए चूलहे मे आग ढूंढे है
फनी शायरी
अरे वो दिन गये उडाते थे फाखताये हम
अरे अब सफेरा चूहे के बील मे नाग ढूंढे हैमेरी जवानी को कमजोर क्यू समझते हो
तुम्हारे वास्ते अब भी शबाब बाकी हैये और बात है बोतल ये गिर के टुट गयी
मगर अभी भी जरासी शराब बाकी हैएक दिन के लिये घर को परी खाना बना दे
अल्लाह मुझे उन का गुसल खाना बना देमोटी है अगर बीवी तो हूश्यार रहा कर
वो मूड मे आकर तेरा सूरमा ना बना देना तेरे आने से मेरा शबाब लौटा है
ना दिल लगाने से मेरा शबाब लौटा हैकसम खुदा की बताता हु राज ये तूम को
अरे नहारी खाने से मेरा शबाब लौटा है
2 Line Funny Shayari in Hindi
ना मै रिक्षा बनाता हू
ना मोटर बनाता हूना तंबू तांता हू
ना छप्पर बनाता हूमजे मे चांदी जैसी कट रही है जिंदगी मेरी
मै अब कुछ भी नही करता हू बूलडोझर बनाता हूबच्चो तुम्ही बतावो के मयया कहा गयी
रस्ते मे छोड कर ये सुरयया कहा गयीइन रक्ष्को के डर से घर मे छुपा हू मै
पूछे गे ये जरूर के गयया कहा गयी
I hope you liked my article on Funny Shayari 2 Line. Check out my similar article on 2 Line Shayari in Hindi