(110+) Best Dosti Shayari 2 Line | सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

Welcome to my collection of Dosti Shayari 2 Linewhere I have collected & written the Best 2 Line Shayari on Dosti (दोस्ती शायरी दो लाइन) and an unbreakable, beautiful bond with your friends. Friendship is one of the greatest bonds anyone can ever wish for. Lucky are those who have friends they can trust. Friendship is a devoted relationship between two individuals. They both feel immense care and love for each other. Usually, a friendship is shared by two people with similar interests and feelings.

Dosti Shayari 2 Line

अब के जब तुम ख़त लिखना
अपनी भी खैरियत लिखना !

जिन मुश्किलों को सोच के दिल मुश्किलों में है,
खुशबु तुम्हारी याद की इन धड़कनों में है !

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही,
तू नहीं और सही और नहीं और सहीं !

अँधेरी रात में रहते तो कितना अच्छा था,
हम अपनी जात में रहते तो कितना अच्छा था

 दू:खों ने   बाँट लिया है तुम्हारे बाद हमें,
तुम्हारे हाथ में रहते तो कितना अच्छा था !

हमें तो शौक है बेपर्दा तुमको देखेंगे,
तुम्हें है शर्म तो आँखों पे हात धर लेना !

एक ही हंग है सब में यह तमाशा कैसा,
कोई कैसा है कोई चाहने वाला कैसा !

तुमको चाहा तो खता क्या है बता दो मुझको,
दूसरा कोई तो अपना-सा दिखा दो मुझको !

रह कर एक मंजर में मंजर का बदलना मान लूँ,
क्या मैं गिरकर अपने गिरने को संभालना मान लूँ, 

2 Line Shayari on Dosti

बाद कर लूँ क्या मैं अपनी सोच की आँखों के दर,
रेट के उड़ने को मौजों का उछालन मान लूँ !

तुमको मालूम है क्या दिल पे गुजर जाती है,
बचके पहलु से मेरे तुम जो गुजर जाते हो,

 क्या अजब है की तुम्हें जब भी भुलाना चाहूँ,
बनके नश्तर मेरे सीने में उतर जाते हो !

सच्ची दोस्ती शायरी

जितने लिखे थे गीत, वो अश्कों मैं ढल गएँ,
सारा जहा बदल गया तुम क्या बदल गए !

खुद अपने चह भी अब तो नजर नहीं आता,
हर आइना तेरी तस्वीर बन गया शायद !

तूने सोचा है कभी अदाएं अजीब से है,
मुहब्बतों की सब खताएं अजीब सी है, 

प्यार में उम्र कटी और प्यार को तरसे,
तेरे शहर की ये सजाएं अजीब सी है !

Dosti Shayari 2 Line English

यह तो नहीं की तुमसा जहाँ में हंसी नहीं,
इस दिल का क्या करूँ यह बहलता कही नहीं !

उनके एक जांनिसार हम भी है,
है जहाँ सौ-हजार हम भी है !

सब लोग जिधर वो है, उधर देख रहे है,
हम देखेंनें वालों के नजर देख रहे है !

जुबां दिल की हक़ीकत को क्या बयां करती,
किसी का हल किसी से कहा नहीं जाता !

यूँ तो दुनिया मैं कोई रहता नहीं,
रह गएँ जिनको कहानी रह गयीं !

जो हमसे बाख गई मासूम बच्चों तुम गिरा देना,
तअस्सुम की ये दिवाहें हिला तो हम ही जायेंगे !

दोस्ती शायरी दो लाइन

दर्दे-दिल का कोई पहेलु जो निकालूं तो कहूँ,
अपने रूठे हुए दिलबर को मना लूँ तो कहूँ !

अब दिल है मुकाम बेकसी का,
दयें यूँ घर न तबाह हो किसी का !

मेरी उनकी भरी महफ़िल में होगी, जुबां पर आएगी,
जो दी में होगी, न करते दिल्लगी को मना लूएँ तो कहूँ !

हमारे दिल में बेखटके मुहब्बत अपनी रहने दो,
अमानतदार का घर है, अमानत अपनी रहने दो !

Dosti Shayari 2 Line Hindi

तुम्हारी याद सरे शाम जब भी आती है,
मेरे सुकुन मेरी तनहाइयों को खाती है

 तुम्हारी याद कभी आसरा थी जीने का,
तुम्हारी याद से अब रूह कांप जाती है !

पुकारने के सब अंदाज मुख्तलिफ है मगर,
हर एक दर पे तुम्ही लो पुकारता हूँ में !

दिल दो तरह का तेरी मुहब्बत में चाहिए,
रहत में एक एक मुसीबत में कहिए !

अपने एतबार कौन करे
रोज इन्तेजार कौन करे !

एक दिन वाकया होना ही था,
दिल हमारा आपका होना ही था !

अजनबी शहर में अजनबी रस्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे, 

मैं बहुत देर तक येन ही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे !

तुम साथ क्या हुए की हुए बेक़रार लोग,
मुड़-मुड़ के देखते है हमें बार-बार लोग !

वो जागे सहर को तो लड़ते है मुझसे,
की थे कौन तुम ख्वाब में आने वालें !

Also Read: Badmash Shayari

Best Friend Shayari

मोहब्बत थीं कुछ ऐसी बिसाल होक रहा,
वो खुश ख्याल मेरा हमख्याल होक रहा !

आगा उसकी न मेरी हो रही है,
तो यारों बात किसकी हो रही है

 कहीं सूरज मिले तो उससे कहना
हमारी रत लम्बी हो रही है !

आँखों में जो भर लोगे तो कांटे से चुभेंगे,
ये ख्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए है !

अपने एहसास के छूके मुझे संदल कर दो,
मैं की सदियों से अधुरा हूँ मुकम्मल कर दो !

न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे,
इस कदर टूट के चाहों मुझे पागल कर दो !

वो आईने में ऐसे महसूस हो रहे है,
अंगड़ाई लेके जैसे तस्वीर बोलती है !

नाक रगड़ी बरसों इस अरमान में,
सुन ले मेरी बात इक दिन कान में !

तुम नहीं पास कोई पास नहीं,
अब मुझे जिंदगी की आसा नहीं !

है जुर्म मुहब्बत तो सज क्यूँ नहीं देते,
मुजरिम हूँ तो सूली पे चढा क्यूँ नहीं देते !

Also Read: Funny Shayari 2 Line

Friendship Shayari

देखो न आँख भर के किसी की तरह कभी,
तुमको खबर नहीं जो तुम्हारी नजर में है !

मंजिल तुम राहों के निशा मालूम नहीं,
आज का दिन गुजरेगा कहाँ मालूम नहीं

उन लोगों से येन भी क्या कह सकता हूँ,
जिन लोगों को दिल की जबा मालूम नहीं !

जिनका गोडाउन फुल है ऊपर की मजिल खाली है,
राजनीती की बुलबुल ऐसों ही ने घर पर पाली है !

मैं अकेला था तो गम को बुला लिए मैंने,
वो भी गर्दिश में था साथी बना लिए मैंने !

घर से मस्जिद है बहुत दूर चलों यूँ कर लें,
किसी रोते हुए बच्चे को हास्य जाए !

Friendship Quotes in Hindi

मुझको थकने नहीं देता जरुरत का पहाड़,
मेरे बच्चे मुझे बुढा नहीं होने देते !

रिश्तेदारी भी टेलीफोन है
  आज सिक्के डालो तो बात होती है !

बहुतों की यादों में आने लगा हूँ,
क्या तेरे दिल को मैं भने लगा हूँ !

होशियारी गई साड़ी, सब दीवानगी में पल गए,
तुझसे नजरें क्या मिलीं परवाने बनकर जल गएँ !

पत्ता-पत्ता चुन-चुनके बनाया हमने फुल,
परदेस जा के सजाना जाना हमें न भूल !

ख्याले दिल में पारी न लाओ, हमारे दिल में तुम्हारा घर है,
तुम आते आओ नहीं न आओ हमारे दी में तुम्हारा घर है  !

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जायेगा,
इतना मत चाहों उसे वो बेवफा हो जाएगा

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा !

आफत तो है वो नाज भी अंदाज भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो ऐडा और ही कुछ है !

Also Read: 2 Line Zindagi Shayari

Dosti Shayari in Hindi 2 Line

वो चांदी का बदन खुश्बुओ का साया है,
बुत अजीज हमें है मगर पराया है

उतर भी आओ कभी आसमान के जीनों से
तुम्हें खुदा ने हमारे लिए बनाया है !

ये नाजे-हुस्न तो देखो की दिल तो तड़पकर,
नजर मिलते नहीं मुस्कुराये जाते है !

दिवानादर दौड़ के कोई लिपट न जाए,
आँखों में आँखें डाल के देखा न कीजिये !

दुनिया में फिर वो काम के काबिल नहीं रहा,
जिस दिल को तुमने देख लिए दिल नहीं रहा !

सौ-सौ- उम्मीदें बढाती है एक-एक निगाह पर,
मुझको न ऐसे प्यार से देखा करे कोई !

वो दुश्मनी से देखते है, देखते तो है,
मैं शाद हूँ की हूँ तो किसी की निगाह में !

शबनम हूँ सुख फुल पे बिखरा हुआ हूँ मैं,
दिल माँ और धुप में बैठा हुआ हूँ मै

 कुछ देर बाद रख मिलेगी तुम्हें यहाँ लौं
बनके इस चिराग से लिपदा हुआ हूँ मैं !

I hope you liked my collection of Dosti Shayari 2 Line. If you liked my content then check out my similar article on 2 Line Shayari in Hindi

 

2 thoughts on “(110+) Best Dosti Shayari 2 Line | सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन”

Leave a Comment