The best collection of Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi is right here. It is very hard to live with a broken heart and keep a smile on your face. i hope my shayari will help you.
Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi
अब इब्तिदाए-इश्क़ का आलम कहा हाफिज़,
कश्ती मेरी डुबो के वो साहिल उतर गया !इश्क में जान देनी पड़ती है,
आशिकी दिल्लगी नहीं होती !ठानी थी दिल में, अब न मिलेंगे किसी से हम,
पर क्या करें की हो गए लाचार जी से हम !अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको,
मैंने औरो से सुना है की परेशांन हु मैं !मार देता है उसको आखिरकार,
इश्क से जिसको प्यार होता है !हमसे पहले भी मोहब्बत का यही अंजाम था,
कैसे भी नाशाद था, फरहाद भी नाकाम था !क्या मोहब्बत ग़मों को कहते है,
बड़ी हसरत थी आजमाने की !दुनिया की फिक्र, दींन की बाते,
खुदा की याद, सब कुछ भुला दिया, तेरे दो दिन के प्यार ने !जिन जिन को था ये इश्क का आजार मर गए,
अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए !किसी के जोरो सितम का तो एक बहाना था,
हमारे दिल की बहरहाल टूट जाना था !दिल अभी पूरी तरह टुटा नहीं,
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए !अब यह जाना की इसे कहते है आना दिल का,
हम हसी खेल समजते थे लगाना दिल का !दुनिया में फिर वो काम के काबिल न रहा,
जिस दिल को तुमने देख लिया वो दिल नहीं रहा !दिल है सीने में लेकिन धड़कता नहीं,
याद रखता है वो दुश्मनी आपकी !तुम ज़माने की राह से आये,
वरना सीधा था दिल का रास्ता !दिल के हातो से लूट गया सब्रो करार,
राहबर से राहजनी होने लगीं !लोग महलो को सजा लेते है लेकिन हमसे,
दिल का एक छोटा सा कमरा भी सजाया न गया !उमंगो की महफिल में आने लगे,
किसी भुत को दिल में बिठाने लगे !
Also Read: Sad Shayari in Hindi
नजर के जख्मों को तुम फिर भी देख सकते हो,
जो दिल के जख्म है तुमको बता नहीं सकते !ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेकरारी तुझे ये दिल कभी ऐसी तो न थी !आने लगी है क्या बला सर पर,
आज फिर दिल में दर्द है कम कम !दर्द का मेरे यकीन२ आप करे या न करे,
अर्ज इतनी है की इस राज का चर्चा न करें !मैंने ही खुद न समझा, मेरी ही तो थी खताए,
वो दिल की धड़कनों से देते रहे सदायें !दिल दे तो इस मिजाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घडी भी ख़ुशी से गुजर दे !अब मुझको है करार तो सबको करार है,
दिल क्या ठहर गया की जमाना ठहर गया !दिल तोड़ के जाने वाले सुन, दो और भी बाकि है,
इस सांस की डोर अटकी है, इक प्रेम का बंधन रहता है !दिल से ख्याल ए यार को टाले हुए तो है,
हम जान देकर दिल को संभाले हुए तो है !ज़माने भर से दिल को बचा लाए दिल को ए ऐजाज,
इस आईने में भी बाल आ गया तो क्या होगा!टूट गया तो जुड़ न सकेंगा,
दिल है यह, कोई जाम नहीं है !हमें क्यों जुदाई का गम हो,
तुझे हम तसव्वुर में शामों सहर देखते हैं !तसव्वुर में उधर वो आ रहे है,
इधर दिल है की बैठा जा रहा है !तेरी याद है या तेरा तसव्वुर,
कभी दाग को हमने तन्हा ना देखा !अंगड़ाई पे अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की,
तुम क्या समझो, तुम क्या जानो, बात मेरी तन्हाई की !गुम नींद की आगोश में होने नहीं देता,
रातों को तसव्वुर तेरा सोने नहीं देता !इस दिल की किस्मत में तन्हाई थीं,
कभी जिसने अपना-पराया ना जाना !तन्हाई-ए-फ़िराक का आलम ना पूछिये,
गोया किसी के सोंग में खामोश है !
Also Read: Heart Touching 2 Line Shayari
उनका जिक्र, उनका तसव्वुर,
उनकी याद, कट रही है जिंदगी आराम से !मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत२
लेते न कभी भुलकर हम नाम-ए-मोहब्बत !इसी दिल की किस्मत मन तनहाइयां थीं,
कभी जिसने अपना-पराया न जाना !फिर वहीँ शाम, वहीँ गम वहीँ तन्हाई है,
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है !मैंने ही हुस्न का एहसास तुम्हे बक्शा है,
भूलकर मुझको किसी और की चाहत न करो !मेरी आह का तुम असर देख लेना,
वो आयेंगें थामें जिगर देख लेना !आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक,
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक !गुलशन में निकल आये है, शबनम के भी आँसूं,
बुलबुल ने इस अंदाज से एक नाला किया है !देख सकता है भला कौन ये प्यारे आँसूं,
मेरी आँखो में आ जाए तुम्हारें आंसूं !अब देखिये क्या रंग दिखाएँ मेरे आँसूं,
दिल से तो निकल आए आँखों में अड़े हैं !फूलों से पूछिये, न सितारों से पूछिए,
दिल क्या है अश्के-गम के शरारों से पूछिये !बड़े दिनों से खुले हैं मेरी वफ़ा के नसीब,
बड़े दिनों में किसी महाबन ने याद किया !तुम्हारी याद के सागर मैं दिल डूबते हुए,
तमाम रात गुजारी है हमने रोते हुए !वो जब याद आते हैं तन्हाईयों में,
नजर डूब जाती है गहराईयों मैं !रोए यूँ आज गले मिल के तेरी याद से हम,
मिल गया हो बिछडा हुआ हमदम जैसे !याद उनकी हर एक साँस आती रही,
दिल पर गिरती रही बिजलियाँ रात भर !याद का तेरी शुक्रिया ऐ दोस्त,
यह किसी हाल पर जुड़ा न हुई !किसी क़ीमत पे हो लेकिन तेरा दीदार हो जाए,
फिर उसके बाद चाहे यह नजर बेकार हो जाए !हसरते-दिदार पर्दा बन गई दीदार का,
शौक कहता ही रहा जी भर के सूरत देखिये !
I hope you like my collection of Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi. Check out my similar article on Shayari Two Line
2 thoughts on “130+ Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi”