130+ Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi

The best collection of Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi is right here. It is very hard to live with a broken heart and keep a smile on your face. i hope my shayari will help you.

Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi

अब इब्तिदाए-इश्क़ का आलम कहा हाफिज़,
कश्ती मेरी डुबो के वो साहिल उतर गया !

इश्क में जान देनी पड़ती है,
आशिकी दिल्लगी नहीं होती ! 

ठानी थी दिल में, अब न मिलेंगे किसी से हम,
पर क्या करें की हो गए लाचार जी से हम !

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको,
मैंने औरो से सुना है की परेशांन हु मैं !

मार देता है उसको आखिरकार,
इश्क से जिसको प्यार होता है !

हमसे पहले भी मोहब्बत का यही अंजाम था,
कैसे भी नाशाद था, फरहाद भी नाकाम था !

क्या मोहब्बत ग़मों को कहते है,
बड़ी हसरत थी आजमाने की ! 

दुनिया की फिक्र, दींन की बाते,
खुदा की याद, सब कुछ भुला दिया, तेरे दो दिन के प्यार ने !

जिन जिन को था ये इश्क का आजार मर गए,
अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए !

किसी के जोरो सितम का तो एक बहाना था,
हमारे दिल की बहरहाल टूट जाना था ! 

दिल अभी पूरी तरह टुटा नहीं,
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए ! 

अब यह जाना की इसे कहते है आना दिल का,
हम हसी खेल समजते थे लगाना दिल का !

दुनिया में फिर वो काम के काबिल न रहा,
जिस दिल को तुमने देख लिया वो दिल नहीं रहा !

दिल है सीने में लेकिन धड़कता नहीं,
याद रखता है वो दुश्मनी आपकी !

तुम ज़माने की राह से आये,
वरना सीधा था दिल का रास्ता !

दिल के हातो से लूट गया सब्रो करार,
राहबर से राहजनी होने लगीं !  

लोग महलो को सजा लेते है लेकिन हमसे,
दिल का एक छोटा सा कमरा भी सजाया न गया ! 

उमंगो की महफिल में आने लगे,
किसी भुत को दिल में बिठाने लगे !

Also Read: Sad Shayari in Hindi

नजर के जख्मों को तुम फिर भी देख सकते हो,
जो दिल के जख्म है तुमको बता नहीं सकते ! 

ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेकरारी तुझे ये दिल कभी ऐसी तो न थी ! 

आने लगी है क्या बला सर पर,
आज फिर दिल में दर्द है कम कम ! 

दर्द का मेरे यकीन आप करे या न करे,
अर्ज इतनी है की इस राज का चर्चा न करें ! 

मैंने ही खुद न समझा, मेरी ही तो थी खताए,
वो दिल की धड़कनों से देते रहे सदायें !

दिल दे तो इस मिजाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घडी भी ख़ुशी से गुजर दे !

अब मुझको है करार तो सबको करार है,
दिल क्या ठहर गया की जमाना ठहर गया !

दिल तोड़ के जाने वाले सुन, दो और भी बाकि है,
इस सांस की डोर अटकी है, इक प्रेम का बंधन रहता है !

दिल से ख्याल ए यार को टाले हुए तो है,
हम जान देकर दिल को संभाले हुए तो है ! 

ज़माने भर से दिल को बचा लाए दिल को ए ऐजाज,
इस आईने में भी बाल आ गया तो क्या होगा!

टूट गया तो जुड़ न सकेंगा,
दिल है यह, कोई जाम नहीं है ! 

हमें क्यों जुदाई का गम हो,
तुझे हम तसव्वुर में शामों सहर देखते हैं ! 

 तसव्वुर में उधर वो आ रहे है,
इधर दिल है की बैठा जा रहा है ! 

तेरी याद है या तेरा तसव्वुर,
कभी दाग को हमने तन्हा ना देखा ! 

अंगड़ाई पे अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की,
तुम क्या समझो, तुम क्या जानो, बात मेरी तन्हाई की ! 

गुम नींद की आगोश में होने नहीं देता,
रातों को तसव्वुर तेरा सोने नहीं देता !

इस दिल की किस्मत में तन्हाई थीं,
कभी जिसने अपना-पराया ना जाना ! 

तन्हाई-ए-फ़िराक का आलम ना पूछिये,
गोया किसी के सोंग में खामोश है ! 

Also Read: Heart Touching 2 Line Shayari

उनका जिक्र, उनका तसव्वुर,
उनकी याद, कट रही है जिंदगी आराम से !

मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत
लेते न कभी भुलकर हम नाम-ए-मोहब्बत !

इसी दिल की किस्मत मन तनहाइयां थीं,
कभी जिसने अपना-पराया न जाना ! 

फिर वहीँ शाम, वहीँ गम वहीँ तन्हाई है,
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है ! 

मैंने ही हुस्न का एहसास तुम्हे बक्शा है,
भूलकर मुझको किसी और की चाहत न करो ! 

मेरी आह का तुम असर देख लेना,
वो आयेंगें थामें जिगर देख लेना !

आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक,
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक ! 

गुलशन में निकल आये है, शबनम के भी आँसूं,
बुलबुल ने इस अंदाज से एक नाला किया है ! 

देख सकता है भला कौन ये प्यारे आँसूं,
मेरी आँखो में आ जाए तुम्हारें आंसूं !

अब देखिये क्या रंग दिखाएँ मेरे आँसूं,
दिल से तो निकल आए आँखों में अड़े हैं !

फूलों से पूछिये, न सितारों से पूछिए,
दिल क्या है अश्के-गम के शरारों से पूछिये ! 

बड़े दिनों से खुले हैं मेरी वफ़ा के नसीब,
बड़े दिनों में किसी महाबन ने याद किया !

तुम्हारी याद के सागर मैं दिल डूबते हुए,
तमाम रात गुजारी है हमने रोते हुए !

वो जब याद आते हैं तन्हाईयों में,
नजर डूब जाती है गहराईयों मैं !

 रोए यूँ आज गले मिल के तेरी याद से हम,
मिल गया हो बिछडा हुआ हमदम जैसे !

याद उनकी हर एक साँस आती रही,
दिल पर गिरती रही बिजलियाँ रात भर !

याद का तेरी शुक्रिया ऐ दोस्त,
यह किसी हाल पर जुड़ा न हुई !

किसी क़ीमत पे हो लेकिन तेरा दीदार हो जाए,
फिर उसके बाद चाहे यह नजर बेकार हो जाए !

हसरते-दिदार पर्दा बन गई दीदार का,
शौक कहता ही रहा जी भर के सूरत देखिये !

I hope you like my collection of Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi. Check out my similar article on Shayari Two Line

 

2 thoughts on “130+ Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi”

Leave a Comment