210+ Badmashi Shayari 2 Line | बदमाशी शायरी 2 लाइन

I have collected the Best Badmashi Shayari 2 line for you guys to showcase your Badmash side as well. Being a Badmash is sometimes necessary in today’s world, so use this shayaris to show your true self.

Badmashi Shayari 2 Line

मेरा दिल धडकता है सिर्फ तेरे लिए,
मेरा दिल तड़पता है सिर्फ तेरे लिए, 

न जाने मैं क्यूँ डरता हूँ आपसे,
अपने प्यार का इजहार करने के लिए.. 

मोहब्बत की शमा जला के तो देखो
जरा दिल की दुनिया सजाके तो देखो, 

तुम्हें हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिला के तो देखो.. 

आँखें तो प्यार मैं दिल की जुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती है, 

जब भी आपसे मिल ने की तक़दीर नजर आई,
तुझे पावों मैं बंधी जंजीर नजर आई

जब हमने तुमको देखा, देखते ही ये जाना
तुम ही हो जिसे ये दिल चाहे अपनाना..

आप रूठा न करों यूँ हमसे, मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल तो आपके नाम कर चुके है, जान बस बाकि है, वो भी निकल जाती है.. 

उसूलों पर जो आंच आई तो टकराना जरुरी है,
अगर जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरुरी है, 

बहुत बेबाक आँखों मैं मोहब्बत नजर नहीं आती,
मोहब्बत मैं कशिश रखने को शर्माना जरुरी है.. ! 

Badmashi Shayari in Hindi

हमसे मोहब्बत बस एक साल कर लो तुम, जिंदगी अपनी खुशियों से माला-मॉल कर लो तुम कॉल, एस.एम्.एस. नहीं कर सकते तो न करों तुम, आर कॉल की बजाये मिस कॉल ही कर लो तुम ! 

जो आंसूं दिल मैं गिरते है वो आँखों मैं नहीं रहते,
बहुत से हर्फ़ ऐसे है जो लफ्जों मैं नहीं रहते, 

किताबों मैं लिखे जाते है दुनिया भरके अफ़साने,
मगर जिनके हकीकत हो वो किताब मैं नहीं रहते… ! 

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं
भूल जायेंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं

Also Read: Dosti Shayari 2 Line

आपसे मुलाकात न हो पाई हो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलकात से कम नहीं.. 

तुमसे दुरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा, 

जब भी तुझे भुलाने की कोशिश की ये दोस्त !
तू दिल के और भी करीब आने लगा ! 

कदम कदम पे हवाओं से ताल्लुक रखना,
दोस्ती के दौर मैं दोस्ती रखना

 हमारी यादों के एस.एम्.एस. जरुर आयेंगे,
आप बस अपना इन बॉक्स खाली रखना.. 

आसमान से उतारी है,
तारों से सजाई है

 चाँद की चांदनी से नहलाई है,
ये दोस्त ! संभल के रखना यह दोस्ती ये दोस्ती हमारी जिंदगी भर की कमाई है.. !

Badmashi Shayari English

बाते करके रुला न दीजियेगा,
फ़साने बना के मिटा न दीजियेगा

 न दे सको ख़ुशी तो गम ही सही,
पर दोस्त बना के भुला न दीजियेगा.. 

कोई ऐसा दोस्त बनाया जाए, जिसके आंसुओं को पलकों मैं छुपाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की अगर वो रहे उदास तो हमसे भी न मुस्कुराया जाए…!

हमारे हर राज का जो हमराज है,
जो साया बनकर हर पल हमारे साथ है

हमारी हर खुशियों का जो हक़दार है,

 तू ही तो वो हमारा दोस्त लाजवाब है.. 

तन मैं मस्ती मस्ती मन मैं उमंग चलो आकाश मैं डालें रंग हो जाए सब संग संग,
मिल के उड़ायें हम पतंग विश यू हैप्पी बसंत 

मूंगफल्ली की खुशबूं ते गूड दी मिठास, माकी दी रोटी ते सरसों डा साग,
दिल की ख़ुशी ते अपनादा प्यार, मुम्बरक हो आप सबको लोहड़ी का त्यौहार हैप्पी लोहड़ी,.. 

दिमाग जिसका आइस जीवन उसका नाईस,
दिल जिसका प्योर सफलता मिले श्योर नजर जिसकी क्लियर वो बने सबका डिअर ऐसा कौन- मैं हूँ न ! 

फोने मत किया करों डिअर, मोम होती होती है नियर, पापा से लगता है फियर,
बात नहीं होती क्लियर, इस्लियिए एस.एम्.एस. करो डिअर, विथौत फियर एंड वैरी क्लियर.. 

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी, याद आपकी आती रहेगी,
पल-पल जान जाती रहेगी, जब तक जिसम मैं है जान, मेरी हर साँस यारी निभाती रहेगी.. 

फिर चुपके से याद आ गए आप,
इन हंसती आँखों को रुला गए आप, 

कैसे शुक्रिया करें आपका,
इस नाचीज को प्यार करना सिखा गए आप.. 

बदमाशी शायरी 2 लाइन

कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है, 

हमें तुम यूँ ही पागल मत समझो,
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है.. 

दुआ करते है हम खुदा से ये खुदा !
हमारे प्यार दोस्त अपनी मंजिल को पायें ! 

उनकी राहों मैं अँधेरे आयें,
तो रौशनी के लिए हमें जलाएं ! 

दोस्त सुबह तेरी शाम मेरी हो,
दिन तेरा रात मेरी हो,

 हंसी तेरी उदासी मेरी हो,
जब मौत आये तो दोस्त ! कब्र तेरी उसमें लाश मेरी हो ! 

मिस कॉल तो एक बहाना है,
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है

आप चाहे हमसे बात करों या न करो,
आपकी यादों मैं हमारा आना-जाना है ! 

मेरे चहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम

मेरे होठों की मुस्कान तुम ही तो हो,
धडकता है मेरा दिल ये दिल जिसके लिए, वो मेरी जान तुम ही तो हो.. 

तुझे देखे बिना हमने हमदर्द बनाया है,
यादों ने तेरी ही हमें जीना सिखाया है

 मेरे हमराज ! तू हमसफ़र न बने न सही,
पर तूने ही हमको प्यार करना सिखाया है ! 

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,
तुजेह मिले बिना तेरा हाल बता दूँ

है मेरी दोस्त मैं इतना दम की
तेरे आंख का आंसूं अपनी आँख से गिरा दूँ.. ! 

प्यार न दिल से होता है,
न दिमाग से होता है, 

ये प्यार तो इतेफाक से होता है,
और क्या कहें प्यार करके भी प्यार न मिले, ये इत्तेफाक सिर्फ हमारे ही साथ होता है ! 

चिराग से अँधेरे दूर हो जाते तो चाँद की चाहत किसे होती,
कट सकती अकेले जिंदगी तो दोस्त नाम की चीज क्यूँ होती.. 

रेड गोल्ड की चेन हो तुम,दिल मैं चलती ट्रेन हो तुम ब्यूटी मैं भी हिट हो तुम,
हाय ! कितनी स्वीट हो तुम ! 

इश्क मोहब्बत तो सभी करते है,
गम-ए-जुदाई से वो सभी डरते है,

हम तो न सिहक करते है न मोहब्बत करते है,
बस अपनों की एक स्माइल के लिए एस.एम्.एस. करते है.. ! 

बड़ी मुद्दत से चाह है तुम्हें, बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हे,
तुझे भुलाने की सोचूं भी कैसे, किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें .. 

बदमाशी गैंगस्टर शायरी

जिंदगी के दौर मैं हवाओ से ताल्लुक रखना,
दोस्त के दौर मन दोस्तों को याद रखना

हमारी दोस्ती की खुशबूं आती होगी,
तुम बस अपना मोबाइल ओंन रखना.. 

सताओगे हमको रुलाओगे हमको,
मगर किस तरह भुला पाओगे हमको

खुदा जाने क्या हाल होगा तुम्हारा,
जब गैरों की बाहों मैं पाओगे हमको..! 

ख्वाबों मैं आयेंगे एस.एम्.एस. की तरह,
दिल मैं बस जायेंगे रिंगटोन की तरह, 

दोस्ती कम न होगी बैलेंस की तरह,
बस आप बिजी मत रहना नेटवर्क की तरह,… 

दिल की नाजुक धड़कन को मेरे सनम,
तुमने धडकना सिखा दिया,

जब से मिला है तेरा प्यार दिल को,
गम मैं भी मुस्कुराना सिखा दिया.. 

तुम मेरी आँख के तेवर न भुला पाओगे,
अनकहीं बात को समझोगे तो याद आऊंगा, 

सर्द रातों के महकते हुए सन्नाटों मैं,
जब किसी फुल को चूमोगे, तो याद आऊंगा.. 

खाली शीशे भी निशान रखते है,
टूटे हुए दिल भी अरमान रखते है, 

जो खामोशी से गुजर जाए,
वो दरया भी दिल मैं तूफान रखते है,.. 

I hope you liked my collection of Badmashi Shayari 2 line. If you liked my article then also check out my similar article on 2 Line Shayari in Hindi

1 thought on “210+ Badmashi Shayari 2 Line | बदमाशी शायरी 2 लाइन”

Leave a Comment