130+ Alone Shayari 2 Lines | फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी

Welcome to my collection of Alone Shayari 2 Line in Hindi and English. Express your grief using these heart-touching shayaris and share it on your social media. These shayaris are highly relatable to almost anyone.

Alone Shayari 2 Lines

में रो रहा हूँ जो दिल को बेकसी के लिए,
वरना मौत तो दुनिया में है सभी के लिए !

भी किसी से प्यार मत करना, हो जाए तो इकरार मत करना,
निभा सको तो उस रस्ते पर चलना वरना किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना ! 

दिले सकी पे क्या गुजरेगी, पैमानों का क्या होगा,
खुदा जाने हमारे बाद मयखानों का क्या होगा ! 

रात की कलक को भी समझे अपनी आँख में काजल लोग,
यारों तुमने भी देखे है शहर में ऐसे पागल लोग ! 

शायद मुझे निकल के पछता रहे हो आप,
महफ़िल में इस ख्याल से फिर आ गया हूँ में ! 

रंगे खीचने लगी अब मौत का पैगाम आता है,
वो जाये वरना उनके सर पे इल्जाम आता है ! 

पत्थर के जिगर वालों गम में वो रवानी है,
खुद रह बना लेगा बहता हुआ पानी है ! 

अकेलापन अलोन शायरी

बर्ताब दोस्ती के हद से निकल गए है,
या तुम बदल गए तो या हम बदल गए है ! 

मुद्दतें गुजारी तेरी याद भी न आई हमें,
और हम भूल गए हो तुझे ऐसा भी नहीं ! 

जख्मों से मेरे वाकिफ वो अनजान नहीं है,
गैरों की तरह मिलतेही जैसे पहचान नहीं है ! 

रिश्ते अकेलापन शायरी

अब यह जाना की इसे कहते है आना दिल का,
हम हंसी खेल समझे थे लगाना दिल का ! 

मरने का नहीं खौफ अगर दर है तो इतना,
निकले न लाश मेरी आपके घर से ! 

रस्मे आशिकी यूँ निभाई जाती है,
खुद अपने हाथों जिंदगी मिटाई जाती है ! 

मेरी हर बात को झूठ मान लेते है वो,
जो अब के पूछेंगे तो कह दूंगा हाल अच्छा है ! 

तुम नहीं पास कोई पास नहीं,
अब मुझे जिंदगी की आस नहीं ! 

खुदा के वास्ते पोंछ ले आंसू,
रहेगा कौन टपकते हुए मकानों में ! 

अपना गम औरों को दे औरों का गम लेने से क्या,
तेरी कस्व्ही पार लग जायेगी इसे खेने से क्या ! 

वादा करके और भी मुश्किल में डाला आपने,
जिंदगी मुशिकल में थी अब मरना मुश्किल हो गया ! 

छोड़कर पेड़ों की छाव कहाँ तू जाएगा,
दूर तक बंजर जमीं है देखना पछतायेगा ! 

सारे दरवाजे बंद तेरे बन्दों के वास्ते,
कहीं जगह नहीं दर्द-मंदों के वास्ते ! 

पेश कर दी है उसको जान तलक,
जो नहीं खोलता जबान तलक !

Alone Shayari 2 Lines in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी

जकल जिसने जरा छेड़ा मुझे मैं रो दिया,
गम के हाथों दिल हथेली का फफोला हो गया ! 

याद में तेरी जिंदगी मिटाता जाता है,
भूलने वाले कभी तुझो भी याद आता हूँ ! 

आती है याद अक्सर रोते है बेबसी में,
इक बेवफा को हमें चाहां था जिंदगी में ! 

Also Read: Sad Shayari in Hindi for Love

प्यार में हमें समझाने वाले खुद ठगे बैठे है,
दिल का सुकून खोकर रात में जगे  बैठे है .. 

खुदगर्ज ज़माने से खुद को दूर रखन,
किसी की मुहब्बत में खुद को चूर रखन ! 

दफ़न करना मेरी मिट्ठी को भी मयखाने मैं,
ताकि मयखाने में रहे ! 

ये नीची निगाहें ये अदा याद रहेगी,
मिलकर भी न मिलने की अदा याद रहेगी ! 

जाने तेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है,
कल भी मन अकेला था आज भी अकेला है ! 

जाने मेरी किसमत ने कैसा खेला खेला है,
कल भी मन अकेला था आज भी अकेला है ! 

अकेलापन शायरी 2 line

मुसीबत आई तो सब साथ छोड़ गए,
दिलवाले भी गरीबी में हाथ छोड़ गए ! 

दिल की बात सुनने मैं एतराज क्यों है,
हमराज से छुपाया हुआ राज क्यों है ! 

मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है,
मगर मुशील तो ये है की दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है ! 

मेरे जनाजा में तू न आना के तेरी तौहीन होगी,
मैं तो कांधो पर रहूँगा और तू जमीं पर होगी ! 

जब मेरे सामने मेरी मौत कड़ी होगी,
मुझे तब भी तुम्हारी ही पड़ी होगी ! 

किसने सोचा था ऐसा भी हो गया,
कातिल क़त्ल करने के बाद रोयेगा ! 

वो जब मुक्सुरा के मेरे पास से गुजर गए,
कुछ खास दोस्तों के चेहरे भी उतर गए ! 

Also Read: Broken Heart Shayari in Hindi

Alone Shayari | फीलिंग अलोन शायरी

वो इस तरह भी मेरी अहमियत घटाता है,
मिलने मैं शर्त बहुत लगता है ! 

न याद आया मेरे महबूब बार बार मुझे,
के बेक़रार न कर दे कहीं करार मुझे ! 

जगह दिल में दे दी फिर नजर से गीरा दिया,
चिरागे मोहब्बत को जलाकर बुझा दिया ! 

खुशबु फुल मेंहोती है चमन का नाम होता है,
निगाहें क़त्ल करती है हुस्न बदनाम होता है ! 

ज़माने में गरोबों का गुजारा नहीं होता,
सिवा भगवान् के उनका कोई सहारा नहीं होता ! 

मेरे खुदा मुझे थोड़ी-सी जिंदगी दे दे,
उदास मेरे जनाजे से जा रहा है कोई ! 

उदासी अकेलापन शायरी

बारिश का खौफ धूप का दर भी नहीं रहा,
इस बार हादसात में घर भी नहीं रहा ! 

दुनिया में मोहब्बत वालों की तक़दीर बदलती रहती है,
शीशा तो वही अहता है मगर तस्वीर बदलती रहती है ! 

जिंदगी जैसी एक हसीं शै को चंद ख्वाबों ने कर दिया ख़राब,
कुछ हसीनों ने कर दिया घायल, कुछ शराब ने कर दिया बर्बाद ! 

तुम्हारी याद में आँख भर आई है,
जैसे की बदल ने बदली बरसाई है ! 

Alone Shayari 2 Lines in English

कैसे बताऊँ राजे-दिल की बात,
वो करता नहीं अकेले में मुलाकात ! 

राह पर उनको लगा लाये तो है बातों में,
और खुल जायेंगे दो चार मुलाकातों मैं ! 

दिल धड़कने का सबब यद् आया,
वो तेरी याद थी अब याद आया ! 

सारे ज़माने की खुशियाँ तुझे ला देंगे हम,
तेरे हाथों में कंगन पहना देंगे हम 

मगर मेरे महबूब मुझे भूल ना जाना,
वरना तेरे दमन को अपना कंगा बना लेंगे हम !

पलक को जिद है जहाँ बिजलिया गिराने की,
हमने भी ठानी है वही आशिया बनाने की ! 

Also Read: Jaun Elia Shayari

Akelapan Shayari | अकेलापन शायरी

वफ़ा का नाम ना लो यारों, वफ़ा दिल को दुखाती है,
वफ़ा का नाम लेते ही, इक बेवफा की याद आती है.. 

सोना दिया सुनार को प्याला बना दिया,
दिल दिया आपको घायल बना दिया.. 

इतना रहे ख्याल सताने के साथ-साथ,
हम भी बदल रहे है जमाने के साथ-साथ !

I hope you like my collection of Alone Shayari 2 Line. Check out my similar article on Shayari 2 Line

 

 

 

2 thoughts on “130+ Alone Shayari 2 Lines | फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी”

Leave a Comment