130+ Best 2 Line Shayari for Husband | हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी

I have curated some of the Best 2 line Shayari for Husband for you all to share with the love of your life. Send this to them and celebrate your love for him most lovingly. Bond of Wife and Husband is the purest form of love and to maintain this beautiful relationship you need to appreciate your husbands for everything that they do for you.

2 Line Shayari for Husband

पलपल ने कहाँ एक पल से पल भर के लिए तुम मरे साथ रहो,
पर भर का साथ कुछ ऐसा हो की हर पल तुम ही तुम याद रहो

अगर दो दिल्होते साइन मैं तो एक मैं सिर्फ तू ही तू होती
और दुसरे मैं तेरे लिए मेरी मोहब्बत

ना छुपाना को बात दिल मैनहो गर, रखना थोडा भरोसा आप हम पैर हम निभाएंगे,
दोस्ती का रिश्ता कदर, की भुलाने पर भी ना भुला पाओगे, हमै जिंदगी भर

तू हर पल इस दिल के पास है, क्या तुझे इस बात का एहसास है?
अगर्नाहीं तो एक बार इस दिल के पास आकर देख ले, यह दिल तेरे बिना कितना उदास है

ज़माने से नहीं तेरी तन्हाई से डरता हूँ, प्यार से नहीं तेरी रुसवाई से डरता हूँ,
मिलने की उमनबहुत होती है दिल मैं लेकिन मिलें के बाद तेरी जुदाई से डरता हूँ

हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी in hindi

आपको देखकर ये निगाहें झुक जायेगी, ख़ामोशी तब हर बात कह जायेगी,
पधलिजियेगा, आँखों मैं अपनी मोहब्बत, आपकी कसम सारी क़यामत वहीँ रुक जायेगी.. 

कुछ दूर हमारे साथ चलों, हम दिल की कहानी कह देंगे, जो बात समझ पाए तुम,
वो बात जुबानी कह देंगे, हम जिक्र करेंगे औरों का और कहानी अपनी कह देंगे… 

तुम नाम की बात करते हो, लोग तो चेहरे तक भूल जाते है,
तुम समुन्दर की बात करते हो, लोग तो आँखों मै डूब जाते है… 

यूँ दूर रहके दूरियों को बढाया नहीं करते, अपने दीवानों को सताया नहीं करते,
हर वक़्त बस जिसे तुम्हारा ख्याल हो, उसे अपनी आवाज के लिए तड़पाया नहीं करते.. 

कौन कहता है जुदाई होगी, यह अफवाह किसी दुश्मन ने उड़ाई होगी,
शान से रहेंगे दिल मैं तेरे, इतनी तो जहः हमने भी बनाई होगी.. 

बड़ा अरमान था तेरा संग जीवन बिताने का, शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढाकर क्या होगी, आज भी इन्तजार है तेरे आने का… 

इतना प्यार है दिल मैं मेरे, तुम हो हमसफ़र मेरे, छोड़े देना सनम मेरे गम बहुत है मेरे,
बढ़ेंगे तेरे आन से सुख मरे, साथ रखे हमें हमेशा, ये दुआ है तुझे से रब मेरी… 

Also Read: Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

आपको मिस करना रोज की बात हो गयी, याद करना आदत की बात हो गई,
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई, मगर आपको भूलना अपने बस के बहार की बात हो गई.. 

हर फुल खुशबूदार नहीं होता, हर पत्थर चमकार नहीं होता,
दोसित देखकर करना दोस्त, क्यों की हर दोस्त हमसा दिलदार नहीं होता… 

2 Line Shayari for Husband in English

काँटों के बदले फुल क्या दोंगे, आंसूं के बदले ख़ुशी क्या दोगे,
हुम्चाहते है आपसे उम्र भर दोस्ती, हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे.. 

मरने पर हमें स्वर्ग मिले मिले, ये हवा ये फिजा मिले या मिले,
आपल मेरे दोस्त एस.एम्.एस. करने मैं कसर करना, क्या पता नरक मैं कवरेज मिले या मिले… 

इस कदर हमारी दोस्ती का इम्तेहान लीजिये, क्यों हो खफा ये बयान तो कीजिये,
कर दीजिये माफ़ अगर हो गयी गलती, यूँ एस.एम्.एस करके हमें सजा तो दीजिये.. 

हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा, जब हम ही रहे तो दोस्ती कौन करेगा,
ये खुदा, मेरे दोस्तीं को सलामत अरखाना, वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा

दोस्त एक साहिल है तूफानों के लिए, दोस्त एक आइना है अरमानों के लिए,
दोस्त एक महफ़िल है, अनजानों के लिए, दोस्त एक ख्वाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिए… 

दोस्ती एक नगमा है जिसे गुनगुनाता हूँ मैं, दोस्ती वो रिश्ता है जिसे निभाता हूँ मैं,
अकेले जिंदगी कट नहीं सकतीइसलिए आप जैसे प्यारे दोस्त बनाता हूँ मैं..! 

उम्र तुमसे कभ मुह मोड, वक़्त तेरा साथ कभी छोडे
जिंदगी के सफ़र मैं ये दोस्त, मेरे, कोई कभी तेरा दिल तोड़ें

यु नजर की बात की और दिल चुरा गए, अँधेरे के सायें मैं धड़कन सुना गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको, पर आप तो हमें आपना बना गए.. 

यादें तेरी रख दी है संभलकर, दूर कहन इस दिल से निकलकर,
सब कुछ तो वापस ले लिए है आपने दूर जाकर, इन यादों को भी ले जाना किसी रोज आकर.. 

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझे देखे बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती मैं इतना दम तेरी आँख का आंसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ

चाँद अधुरा है सितारों के बिना, गुलशन अधुरा है बहरोंके बिना,
समुन्द्र अधुरा है किनारों के बिना जीना अधुरा है तुम जैसे यारों के बिना.. 

महफील मैं कुछ तो सुनना पड़ता है, गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है,
कभी उनके हम भी दोस्त थे, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है.. 

जल उठा चाँद जब रात आई,
मेरी हर बात मैं सिर्फ तेरी बात आई..

मेरी तरफ से तुमको एक पप्पी एक पप्पी तुम्हारे दोस्त को भी,
दोस्त के दोस्त को भी एक पप्पी, बता क्यों? आज हमारे डॉग ने सिक्स पप्पी के जन्म दिया है.. 

एक आप हो तो हो जिस के लिए हमने खुद अपने आपको भुला दिया है,
और किस की हिम्मत जो झकता हुमको आपके आगे, हमने तो खुद सर खुक झोक दिया है… 

एक आप हो हो तो जिस के लिए हमने खुद अपने आपको भुला दिया है,
और किस की हिम्मत जो झुकाता हमको आपके आगे, हमने तो खुद सर खुक दिया है.. 

आईने मैं तस्वीर तुम्हारी ही देखें, हम धड़कन भी माने तुम्हें ही आओ
हमदम दिल की यह बात होठो पर कैसे लाये हम, तुम अपने हो रयः तुम्हे किस बताये हम.. ! 

आज सोचा की जवाब क्या भेजूं, अआप जैसे लोगों को खिताब क्या भेजूं,
कोइ फुल हो तो मुझे मालुम नहीं, जो खुद गुलाब हो, उसे गुलाब क्या भेजूं.. 

2 Line Love Shayari in English for Husband

आंसूं मन ढूंढ़ों हमें दिल मैन्हुम बस जायेगे, तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
बंद आँखों मैं भी नजर आयेगे,.. 

मुस्कुराते है तो बिजलिया गिरा देते है, बात करते है तो दीवाना बना देते है,
हुस्न वालों की नजर भी कम नहीं क़यामत से, आगा पानी मैं नज़रों से लगा देते है.. 

जिनकी याद है दिल मैं निशानी की तरह
वो तो भूल गए हमें कहानी की तरह… 

हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क,
मिली यार से एक नजर फ़साना बना देता है इश्क

दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत,
हर दिल को धडकना सिखा देता है इश्क.. 

याद करने के लिए कोइ चीज चाहिए,
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए

पर तस्वीर आपकी हमारा दिल बहला सकेगे,
क्योंकि यह आपकी तरह मुस्कुरा सकेगी.. 

दीपक की तरह चमके जीवन तुम्हारा,
फुल की तरह महक जीवन तुम्हारा

हमें तो उस दीन का इन्तेजार है,
जब तुम्हारे आने से रोशन हो जाए दिल हमारा.. 

If you like this article so far then also have a look at 2 Line Love Shayari in Hindi

पति पत्नी हसबैंड वाइफ लव शायरी

आज भी तेरी दोस्ती याद आने पे मुझको रुला देती है,
तू भूल जाए मुझको तो गम नहीं, पर मेरी दोस्ती हमेशा तुझको दुआ देती है..! 

कल हो हो आज तो है, आज हो हो हम तो है,
हम हों हों हमारी दोस्ती तो है

दोस्त है तो आंसुओ की भी शान होती है,
दोस्त हो तो महफ़िल भी शमशान होती है

सारा खेल तो दोस्ती का है, वरना अर्थी
और बारात एक सामान होती है

दिल को तद्पाते हो यह दस्तूर कैसा, बीमारमोहब्बत का कहना ऐसा है,
कौन कहता है, की तुम चाँद जैसे हो, हकीकत तो यह है चाँद तुम जैसा है.. 

आँखों मैं शरम माथे पे पसीना, खुदा का हो तुम तराशा नगीना,
चाल भी तुम्हारी क़यामत ढाती है, इतना हुस्न कहा से लाइ हसीना

मेरे सामने ही तो है मंजिल मेरी पर कदम मैं बाधा नहीं पा रहा,
ये मेरे दिल तू ही कोई बात कर ले उनसे, मै तो नजर भी उनसे मिला नहीं पा रहा..

2 line shayari for husband in hindi

उम्मीदों के सहारे जिए जा रहे है, तेरा नाम होठों पे लिए जा रहे है,
एक वो है जो आने का नाम नहीं लेते, एक हम है की इन्तेजार किये जा रहे है.. 

सूरत तेरी देखकर कब तक सबर करूँ,?
आँखे तो बंद कर लूँ, इस दिल का क्या करूँ

आप मन कर फिर से रूठ जाए, कहीं इसलिए आपको मानाने से डरते है,
हम तो चाहते है की आप रही सदा यूँ ही रूठे क्योंकि गुस्से मीनाप और भी हसीं लगते है,.. 

इस दिल के आईने को दिखाया कीजिये, आंखों मैं हर किसी को बसाया कीजिये,
दिल्लगी दिलों से यूँ ही कीजिये, लिखकर नाम दिल पर मिटाया कीजिये.. 

आप रूठा करों ह्मसे वो जानम मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
जिंदगी तो आपके नाम कर ही चुके है, साँस बस बाकि है, वो भी नीकल जाती है

यह जरुरी नहीं को बोल देने से ही प्यार होता है,
आँखों आँखों मैं भी तो प्यार का इजहार होता है

आप बस एक बार हमारी तरफ देख लीजिये,
फिर देखना की आपका दिल कैसे बेकरार होता है.. ! 

सबसे अच्छा मेरा यार है, उसकी हर एक शायरी मै प्यार है,
आये अगर एस.एम्,एस, उसका तो मेरा मोबाइल रखना बेकार है

नज़ारे मिलाकर नजरे च्रुरा मत लेना, दोस्त बनाकर दुश्मन बना मत देना,
माना की तुमसे बहुत दूर रहते है हम, इसी बात का बहाना बनकर भुला मत देना

कहींअनकहीं बातों की अदा है दोस्ती, हर रंजो गम की दावा है दोस्ती,
जमीं पर कमी है पूजने वालों की, वरना इस जमीं पर खुदा है दोस्ती,.. 

I hope you liked our collection of Best 2 Line Shayari for Husband. If you liked my article then also check out similar article on 2 Line Shayari

1 thought on “130+ Best 2 Line Shayari for Husband | हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी”

Leave a Comment