Best 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend

You can say things like “I love you” or share these beautiful 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend to express your infinite love for her.

2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend

जज्बाते दिल पे अपने भरोसा तो है मुझे,
लेकिन निगाहें-नाज का क्या एतबार है !

नीची नज़रों से देखने वाले
हमसे नजरें जरा मिला तो सही !

तेरी हर तिरछी नजर मेरे लिए,
तीर है खंजर है और तलवार है ! 

तू हुस्न की नजर को समझाना है बेपनाह,
अपनी निगाहों को भी कभी आजमा के देख !

न जाने कितने दिलों के चिराग गुल करके,
तेरी निगाहें सितारों को नूर देती है !

तुम्हारी नजर और उठे मेरी जानिब,
यह क्या देखता हूँ निगाहों से अपनी !

रह गए लाखों कलेजा थामकर,
आँख जिस जानिब तुम्हारी उठ गई !

आप जिनके करीब होते है,
वो बड़े खुश नसीब होते है !

आँखों मै आँखे डालके वो मुस्कुरा दिए,
उनकी तो दिल्लगी रही हम तिलमिला दिए !

उन्होंने देखा जो उठके सोते से,
उड गए आईने के तोते से !

यह नाज यह तबस्सुम, यह बात, ये निगाहें,
आखिर, तुम्हीं बताओ, क्यूँ कर तुम्हें न चाहें !

नाजुकी उसके लैब की क्या कहिये,
पंखडी एक गुलाब की-सी है !

यह दमकता हुआ चेहरा, ने नशीली आँखे,
चांदनी रात मैं मयखाना खुला हो जैसे !

तब्बस्सुम था इस रंग से उनके लबी पर,
मैं समझा कोई जाम छलका रहे है !

तोड़ डाला तेरे दीवानों ने जंजीरों को,
उफ़! रे मस्ताना वो आलम तेरी अंगड़ाई का !

तबस्सुम और फिर उनके लबों पर,
चमन की हर कलि शर्मा रही है !

कमसिनी का हुस्न था वो ये जवानी की बहार,
था वही तील पहले भी रुख, मगर कातिल न था !

 किस सोच मैं है आईने को आप देखकर,
मेरी तरफ तो देखिए, सरकार! क्या हुआ?

  मेहंदी ने गजब दोनों तरफ आग लगा दी,
तलवों मन उधर और इधर दिल मैं लगी है !

आँचल ढला रहा मेरे मस्ते-शब़ाब का,
ओढ़ा गया कभी न दुपट्टा संभाल के !

हर शय मैं रौशनी है तुम्हारे जमाल की,
मेरा न हो यकीन तो बहोरों से पूछ लो ! 

इस सादगी पर कौन न मर जाए ऐ खुदा,
लड़ते है और हाथ मैं तलवार भी नहीं !

जिस तरह माह सारे सितारों मै एक है,
यूँ ही वो महाजबों भी हजारों मैं एक है !

एक एक से पूछता हूँ, नशेमन की खैरियत,
बिजली गिरी है आज कहाँ कीच न पूछिए !

बड़े गुस्ताख है झुककर तेरा मुह चूम लेते है,
बहुत सा तूने जालिम गेसुओ को सर चढ़ाया है !

बिखेर दे जो वो जुल्फों को अपने मुखड़े पर,
तो मरे शर्म के आई हुई घटा फिर जाए !

फिर देखना की कितने परेशां हुए है दिल,
तुम अपने रुख पे जुल्फ परेशान तो करो !

ये गेसुओं की घटायें लबों के मयखाने,
नागाहे-शौक खुदाया कहाँ-कहाँ ठहरे !

Also Read: 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend

वो जब तक की जुल्फें संवारा किया,
खड़ा उस पे मैं जान वारा किया ! 

गेसुओं का संवारना क़यामत सही,
गेसुओं सज बिखरना भी कुछ कम नहीं !

खोल दी है जुल्फ किसने फुल से रुक्सार पर,
छा गई काली घटा है, आनकर गुलजार पर !

 चोटी मैं अपनी उसने गुंथा है हर को,
बंधा है पेचे-जुल्फ मैं गोया बहार को !

Also Read: Love Shayari 2 Line

हंस पड़े आप तो बिजली चमकी,
बाल खोले तो घटा लौट गई !

खुला ये राज जब आए वो बाल बिखराए,
की रौशनी से ज्यादा हसींन है साए!

मेरे जुनूंन को जुल्फ के साए से दूर रख,
रस्ते मैं छाँव पके मुसाफिर ठहर न जाय !

मैं सोचता हूँ ज़माने का हल क्या होगा,
अगर ये उलझी हुई जुल्फ तूने सुलझाई !

खुदा की शान! जो शोखी से आशना ही न थी,
तरस रही है वही आँख अब हया के लिए !

तबस्सुम और फिर उनके लबों पर
चमन की हर कली शर्मा रही है !

वो शरमाए बैठे है गर्दन झुकाए,
गजब हो गया एक नजर देख लेना !

वो आईने मैं देख रहे थे बहारे-हुस्न,
आया मेरे ख्याल तो शर्मा के रह गए !

जो बस हो तो खुद को भी खुद से छिपा ले,
हैं ऐसे भी शर्मो-हया करने वाले !

उन रसभरी आँखों मैं हया खेल रही है
दो जहर के प्यालों मैं क़ज़ा खेल रही है !

दिल मै तुम
आँखों में तुम,

छिपते हो किस वास्ते,
तुमको शर्म आती नहीं आशिक से शरमाते हुए !

हश्र मै शर्मा के उसने हाथ मुह पर रख दिया,
बात दिल की होटों पर बेइख्तियार आने को थी !

पलट के देख तो लेता, अगर जवाब न था,
हया से गढ़ गए, तुमको पुकारने वाले !

तुझको हजार शर्म सही, मुझको लाख जब्त,
उल्फत वो राज है की छुपाया न जायेगा ! 

वो मेरे सामने बहिठे हुए है,
मगर यह फासला भी कव नहीं !

इधर देखो हया कैसी शबे-वस्ल,
उठाओ भी ये पर्दा दर्मिया से !

शबे-वस्ल उनका यूं घबरा के कहना,
बता दीजिये हमसे क्या किजियेगा ?

कुछ इस ऐडा से आज वो पहलुनशीं रहे,
जब तस हमारे पास रहे, हम नहीं रहें !

I hope you liked my collection of 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend. Check out my similar article on  2 Line Shayari

2 thoughts on “Best 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend”

Leave a Comment