You can say things like “I love you” or share these beautiful 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend to express your infinite love for him.
2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend
नशा भी क्या नशा नहीं है कहते है जिसे हुस्न
जब देखिये एक नींद सी आँखों में भरी है !हुस्न गुजरे निगाहों से कितने मेरी,
कौन दिल में बसा है तुम्हारी तरह !इलाही कैसी-कैसी सूरते तुमने बनाई,
की हर सूरत कलेजे से लगा लेने के काबिल है !हम जिस पे मर रहे है वो है बात की कुछ और,
आलम में तुझसे लाख सही, तू मगर कहा !बिजलियों ने सिख लि उनके तबस्सुम की अदा,
रंग झुल्फों का चुरा लाई घटा बरसात की !तुमने तो अपने हुस्न को महफूज़ रख लिया,
हम किसके साथ उम्रे-मोहब्बत करें !उनके आते ही मैंने दिल का किस्सा छोड़ दिया,
उलफत के आदाब मुझे आते-आते आयेंगे !
बन जाऊँ न बेगाना-ए-आदाबे मुहब्बत,
इतना ना करीब आ जाओ, मुनासिब ही यही है !इब्तिदाए इश्क है रोता है क्या,
आगे-आगे देखिये होता है क्या !
Also Read: 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend
जिंदगी की बस्ती है जिंदगी,
एक दो शय जिसका मोहब्बत नाम है !मुहब्बत के इकरार से शर्म कब तक,
अगर सामने हो तो मजबूर कर दूँ !साफ़ जाहिर है निगाहों से की हम मरते है,
मुह से कहते हुए यह बात मगर डरते है !है वह खुदा की देंन मोहब्बत कहें जिसे,
मिलाती है जिंदगी में यह दौलत कभी कभी !आतिशे-इश्क भड़कती है हवा से पहले,
होंठ जलते है, मोहब्बत में दुआ से पहले !किया यह मोहब्बत ने क्या अन्दर अन्दर,
की दिल कुछ का कुछ बन गया अन्दर अन्दर !इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब,
की लगाये न लगे और बुझाये न बुझे ! (ग़ालिब शेर)यह बाजी इश्क की बाजी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा,
गर जीत कए तो क्या कहना, हरे भी तो बाजी मात नहीं !दिल जुड़ा आसमाँ की तरह जब भी,
तुमने अंगड़ाई ली चांदनी रात में !
You can also check out Love Shayari in Hindi 2 Line
हुस्न के हाथ बंधे, वो जरा देर सही,
मुझपे अहसा तेरी आई हुयी अंगड़ाई का !खुल नहीं सकती आँखें मेरी,
जी में ये किसका तसव्वुर आ गया !चले जाईये मुझसे दामन बचाकर,
तसव्वुर से बचकर कहाँ जाईयेगा !हाय! पूंछो ना तसव्वुर के मजे,
गोद में तुमको लिए बैठे हैं !मुस्कराहट का अपनी असर देख लो,
दिल गुंचा खिला है तुम्हारी तरह !शामिल नहीं है जिसमें तेरी मुस्कुराहटें,
वो जिंदगी किसी भी जहन्नुम से कम नहीं !एक तबस्सुम है उनके होंठों पर,
या मेरी गुमशुदा जवानी है !आरजू तेरी बरक़रार रहे,
दिल का क्या है रहे ना रहे !आपने तस्वीर भेजी मैनें देखि गौर से,
हर अदा अच्छी लगी सिवा ख़ामोशी के !उनकी तस्वीर क्या देख ली,
बन के तस्वीर हम रह गए !
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 2 Lines
रूठ के वो चले रूठ के हम उनसे चले,
मुड़के तकते थे की अभी कोई मनाकर ले जाए !कोई रूठा है बहोत दिन से मनाएं कैसे,
अपनी सोयी हुई तक़दीर जगाए कैसे ?मैंने जो उसे अहदे-वफ़ा याद दिलाया,
उस शोख ने हसकर यह कहा, याद नहीं है !ये जनता हूँ आपके वादे फरेब है,
वादों को भूल जाऊं अगर मेरा बस चले !वो अगर याद करें हमको तो भूलें किसको,
हम अगर उनको भुलाएँ तो याद करें किसको !मेरी दीवानगी ने मुझको इतना कर दिया रुसवा,
जमाना पूछता है वो तुम्हारे कौन होते हैं !चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी,
वरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते !क्या क्या हुआ हमसे जूनून मन न पूछिए,
उलझे जमीं से और कभी आसमां से हम !दीवाना कुछ तो था ही, कुछ दुनिया ने कर दिया,
ले-ले के तेरा नाम सदा छेड़ती रही !दीवानगी ए इश्क के बाद आ ही गया होश,
और होश भी वह होश की दीवाना बना दे !रात भी नींद भी कहानी भी, हाय!,
क्या चीज है जवानी भी !सिखा देगी एक रोज उठती जवानी,
तुझे दिलरुबा दिल उड़ने की बातें !नए शबाब के हमराह नई उमंगों के,
तेरी जवानी को हमने मचलते देखा है !सितम सहे नहीं जाते भरी जवानी के,
मैं इब्तिदाए-जवानी मैं मर गया होता !वह जवानी भी एक तोहमत है,
जिसमें कोई खता नहीं होतीं !है जवानी खुद जवानी का सिंगार,
सादगी गहना है इस सीन के लिए !एक अदा मस्ताना सर से पाँव छाई हुई,
उफ़, तेरी काफ़िर जवानी-जोश पर आई हुई !आँख दिल कि वो बात कहती है,
जो जुबां से कही नहीं जाती !रूखे-रोशन के आगे शमा रख के वो ये कहते है,
उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है !हाल क्या कहिये रूखे पुरनूर का,
फिर गया नज़रों मैं नक्शा नूर का !अच्छी सूरत भी क्या बुरी शय है,
जिसने डाली बूरी नजर डाली !वो मेरी सिम्त, तेरी उठती हुई मस्त नजरें,
जाने क्या कहके मुझे शर्म से फिर लौट गई !
I hope you liked my collection of 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend. If you liked our article then also have a look at our similar article on 2 line shayari
3 thoughts on “Best 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend”