Best 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend

You can say things like “I love you” or share these beautiful 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend to express your infinite love for him.

2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend

नशा भी क्या नशा नहीं है कहते है जिसे हुस्न
जब देखिये एक नींद सी आँखों में भरी है !

हुस्न गुजरे निगाहों से कितने मेरी,
कौन दिल में बसा है तुम्हारी तरह !

इलाही कैसी-कैसी सूरते तुमने बनाई,
की हर सूरत कलेजे से लगा लेने के काबिल है ! 

हम जिस पे मर रहे है वो है बात की कुछ और,
आलम में तुझसे लाख सही, तू मगर कहा !

बिजलियों ने सिख लि उनके तबस्सुम की अदा,
रंग झुल्फों का चुरा लाई घटा बरसात की !

तुमने तो अपने हुस्न को महफूज़ रख लिया,
हम किसके साथ उम्रे-मोहब्बत करें !

उनके आते ही मैंने दिल का किस्सा छोड़ दिया,
उलफत के आदाब मुझे आते-आते आयेंगे !

बन जाऊँ न बेगाना-ए-आदाबे मुहब्बत,
इतना ना करीब आ जाओ, मुनासिब ही यही है ! 

इब्तिदाए इश्क है रोता है क्या,
आगे-आगे देखिये होता है क्या ! 

Also Read: 2 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend

जिंदगी की बस्ती है जिंदगी,
एक दो शय जिसका मोहब्बत नाम है !

मुहब्बत के इकरार से शर्म कब तक,
अगर सामने हो तो मजबूर कर दूँ !

 साफ़ जाहिर है निगाहों से की हम मरते है,
मुह से कहते हुए यह बात मगर डरते है !

है वह खुदा की देंन मोहब्बत कहें जिसे,
मिलाती है जिंदगी में यह दौलत कभी कभी !

 आतिशे-इश्क भड़कती है हवा से पहले,
होंठ जलते है, मोहब्बत में दुआ से पहले !

किया यह मोहब्बत ने क्या अन्दर अन्दर,
की दिल कुछ का कुछ बन गया अन्दर अन्दर !

 इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब,
की लगाये न लगे और बुझाये न बुझे ! (ग़ालिब शेर)

 यह बाजी इश्क की बाजी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा,
गर जीत कए तो क्या कहना, हरे भी तो बाजी मात नहीं !

दिल जुड़ा आसमाँ की तरह जब भी,
तुमने अंगड़ाई ली चांदनी रात में !

You can also check out Love Shayari in Hindi 2 Line

हुस्न के हाथ बंधे, वो जरा देर सही,
मुझपे अहसा तेरी आई हुयी अंगड़ाई का ! 

खुल नहीं सकती आँखें मेरी,
जी में ये किसका तसव्वुर आ गया !

चले जाईये मुझसे दामन बचाकर,
तसव्वुर से बचकर कहाँ जाईयेगा !

हाय! पूंछो ना तसव्वुर के मजे,
गोद में तुमको लिए बैठे हैं !  

मुस्कराहट का अपनी असर देख लो,
दिल गुंचा खिला है तुम्हारी तरह !

शामिल नहीं है जिसमें तेरी मुस्कुराहटें,
वो जिंदगी किसी भी जहन्नुम से कम नहीं !

एक तबस्सुम है उनके होंठों पर,
या मेरी गुमशुदा जवानी है ! 

आरजू तेरी बरक़रार रहे,
दिल का क्या है रहे ना रहे ! 

आपने तस्वीर भेजी मैनें देखि गौर से,
हर अदा अच्छी लगी सिवा ख़ामोशी के !

उनकी तस्वीर क्या देख ली,
बन के तस्वीर हम रह गए !

Love Shayari in Hindi for Boyfriend 2 Lines

रूठ के वो चले रूठ के हम उनसे चले,
मुड़के तकते थे की अभी कोई मनाकर ले जाए !

कोई रूठा है बहोत दिन से मनाएं कैसे,
अपनी सोयी हुई तक़दीर जगाए कैसे ?

मैंने जो उसे अहदे-वफ़ा याद दिलाया,
उस शोख ने हसकर यह कहा, याद नहीं है !

 ये जनता हूँ आपके वादे फरेब है,
वादों को भूल जाऊं अगर मेरा बस चले ! 

वो अगर याद करें हमको तो भूलें किसको,
हम अगर उनको भुलाएँ तो याद करें किसको ! 

मेरी दीवानगी ने मुझको इतना कर दिया रुसवा,
जमाना पूछता है वो तुम्हारे कौन होते हैं ! 

चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी,
वरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते ! 

क्या क्या हुआ हमसे जूनून मन न पूछिए,
उलझे जमीं से और कभी आसमां से हम ! 

दीवाना कुछ तो था ही, कुछ दुनिया ने कर दिया,
ले-ले के तेरा नाम सदा छेड़ती रही !

दीवानगी ए इश्क के बाद आ ही गया होश,
और होश भी वह होश की दीवाना बना दे ! 

रात भी नींद भी कहानी भी, हाय!,
क्या चीज है जवानी भी !

सिखा देगी एक रोज उठती जवानी,
तुझे दिलरुबा दिल उड़ने की बातें !

नए शबाब के हमराह नई उमंगों के,
तेरी जवानी को हमने मचलते देखा है ! 

सितम सहे नहीं जाते भरी जवानी के,
मैं इब्तिदाए-जवानी मैं मर गया होता !

वह जवानी भी एक तोहमत है,
जिसमें कोई खता नहीं होतीं !

है जवानी खुद जवानी का सिंगार,
सादगी गहना है इस सीन के लिए ! 

एक अदा मस्ताना सर से पाँव छाई हुई,
उफ़, तेरी काफ़िर जवानी-जोश पर आई हुई !

आँख दिल कि वो बात कहती है,
जो जुबां से कही नहीं जाती !

रूखे-रोशन के आगे शमा रख के वो ये कहते है,
उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है !

हाल क्या कहिये रूखे पुरनूर का,
फिर गया नज़रों मैं नक्शा नूर का !

अच्छी सूरत भी क्या बुरी शय है,
जिसने डाली बूरी नजर डाली !

वो मेरी सिम्त, तेरी उठती हुई मस्त नजरें,
जाने क्या कहके मुझे शर्म से फिर लौट गई !

I hope you liked my collection of 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend. If you liked our article then also have a look at our similar article on 2 line shayari

3 thoughts on “Best 2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend”

Leave a Comment